[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

चिड़ावा के वार्ड 16 में आतंक मचाने वाला कुत्ता पकड़ा:लोग बोले – 18 लोगों को काट चुका, बगड़ से आई टीम ने रेस्क्यू कर झुंझुनूं भेजा


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चिड़ावाझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

चिड़ावा के वार्ड 16 में आतंक मचाने वाला कुत्ता पकड़ा:लोग बोले – 18 लोगों को काट चुका, बगड़ से आई टीम ने रेस्क्यू कर झुंझुनूं भेजा

चिड़ावा के वार्ड 16 में आतंक मचाने वाला कुत्ता पकड़ा:लोग बोले - 18 लोगों को काट चुका, बगड़ से आई टीम ने रेस्क्यू कर झुंझुनूं भेजा

चिड़ावा : चिड़ावा के वार्ड नंबर 16 में लोगों को लगातार काट रहे एक पालतू कुत्ते को पकड़ लिया गया है। अधिशासी अधिकारी दिनेश कुमार नूनिया के निर्देश पर बगड़ से बुलाई गई विशेष टीम ने गुरुवार शाम को यह कार्रवाई की। कुत्ते को रेस्क्यू कर उसे झुंझुनूं भेज दिया गया।

मोहल्ले वासियों ने बताया – कुत्ते ने बीते कई दिनों में करीब 18 लोगों को काटा था, जिससे क्षेत्र में दहशत फैल गई थी और लोग घरों से बाहर निकलने से भी डर रहे थे।

मोहल्ले के विष्णु अग्रवाल ने बताया – 20 जनवरी को वन विभाग और नगरपालिका की संयुक्त टीम ने गोरक्षक अभिषेक पारीक के सहयोग से कुत्ते को पकड़ने की कोशिश की थी, लेकिन कुत्ता भाग निकला। बुधवार को भी नगरपालिका टीम ने कोशिश की, पर सफलता नहीं मिली।

लगातार मिल रही शिकायतों के बाद, गुरुवार शाम को चिड़ावा अधिशासी अधिकारी दिनेश कुमार नूनिया ने बगड़ से एक विशेष टीम को बुलाया। नगरपालिका एसआई संदीप लाम्बा की देखरेख में टीम ने सफलतापूर्वक कुत्ते को पकड़ लिया।

कुत्ते को पकड़ने के बाद उसे एक वैन में डालकर झुंझुनूं रवाना किया गया। इस कार्रवाई के दौरान नगरपालिका टीम से जमादार विनोद कुमार, मनोज कुमार, विजय कुमार, अंग्रेज सिंह, अमित मंड्रेलिया, अमित जैदिया, दीपक यादव, अनिल सुलताना सहित अन्य कर्मचारी मौजूद रहे। कुत्ते के पकड़े जाने के बाद वार्डवासियों ने राहत की सांस ली।

Related Articles