जी रामजी योजना के विरोध में कांग्रेस का उपवास, एसडीएम कार्यालय के सामने धरना
मनरेगा को कमजोर करने का आरोप, गरीब मजदूरों के हितों से खिलवाड़ बताया
जनमानस शेखावाटी सवंददाता : नैना शेखावत
लक्ष्मणगढ़ : जी रामजी योजना के विरोध में बुधवार को लक्ष्मणगढ़ उपखंड कार्यालय के सामने कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उपवास रखकर विरोध प्रदर्शन किया। यह उपवास सीकर जिला कांग्रेस कमेटी की जिलाध्यक्ष सुनीता गिठाला के नेतृत्व में लक्ष्मणगढ़ कांग्रेस कमेटी द्वारा आयोजित किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता शामिल हुए।
उपवास कार्यक्रम में नगरपालिका अध्यक्ष मुस्तफा कुरैशी, उपाध्यक्ष बनवारी लाल पाण्डेय, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष राकेश सिहाग, शहर कांग्रेस अध्यक्ष पवन सैनी सहित अनेक सरपंच एवं जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।
इस अवसर पर कांग्रेस नेताओं ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह द्वारा आर्थिक मंदी के दौर में लागू की गई मनरेगा योजना से गरीब एवं मजदूर वर्ग को रोजगार और आर्थिक संबल मिला। लेकिन वर्तमान केंद्र सरकार द्वारा मनरेगा को कमजोर कर उसके स्थान पर जी रामजी योजना लागू करना गरीब मजदूरों के हितों के खिलाफ है।
कांग्रेस वक्ताओं ने आरोप लगाया कि नई योजना से न तो मजदूरों को पर्याप्त रोजगार मिलेगा और न ही उनकी आजीविका सुरक्षित रहेगी। उन्होंने सरकार से जी रामजी योजना को वापस लेने और मनरेगा को पूर्व की तरह प्रभावी रूप से लागू करने की मांग की।
कांग्रेस नेताओं ने चेतावनी दी कि यदि सरकार ने गरीबों और मजदूरों के हितों की अनदेखी जारी रखी, तो कांग्रेस पार्टी आंदोलन को और तेज करेगी।
देश
विदेश
प्रदेश
संपादकीय
वीडियो
आर्टिकल
व्यंजन
स्वास्थ्य
बॉलीवुड
G.K
खेल
बिजनेस
गैजेट्स
पर्यटन
राजनीति
मौसम
ऑटो-वर्ल्ड
करियर/शिक्षा
लाइफस्टाइल
धर्म/ज्योतिष
सरकारी योजना
फेक न्यूज एक्सपोज़
मनोरंजन
क्राइम
चुनाव
ट्रेंडिंग
Covid-19






Total views : 2016948

