[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

श्री कल्याण राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय, सीकर में 77वाँ गणतंत्र दिवस समारोह उत्साह और गरिमा के साथ आयोजित


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़राजस्थानराज्यसीकर

श्री कल्याण राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय, सीकर में 77वाँ गणतंत्र दिवस समारोह उत्साह और गरिमा के साथ आयोजित

श्री कल्याण राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय, सीकर में 77वाँ गणतंत्र दिवस समारोह उत्साह और गरिमा के साथ आयोजित

सीकर : श्री कल्याण राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय, सीकर में 77वाँ गणतंत्र दिवस अत्यंत उत्साह, गरिमा और देशभक्ति की भावना के साथ मनाया गया। समारोह का शुभारंभ प्रातः 8 बजे महाविद्यालय प्रांगण में प्राचार्य डॉ. अशोक चौधरी द्वारा ध्वजारोहण कर किया गया। इसके पश्चात समस्त उपस्थितजन ने राष्ट्रीय गान के माध्यम से मातृभूमि को नमन किया।

इस वर्ष महाविद्यालय में पहली बार मार्च-पास्ट परेड आयोजित की गई, जिसका आयोजन डॉ. प्रियंका अमन और डॉ. देवेंद्र दाधीच ने किया। समारोह में विभिन्न राज्यों एवं संस्कृतियों का प्रतिनिधित्व करती झांकियों का भी प्रदर्शन किया गया। झांकी प्रतियोगिता में राजस्थान का प्रतिनिधित्व करने वाली साक्षी चौधरी एवं साक्षी शर्मा तथा हरियाणा का प्रतिनिधित्व करने वाले अमन मीणा, आर्या रावत और योगेश सिंघल विजेता घोषित किए गए।

छात्रों द्वारा प्रस्तुत समूह नृत्य एवं गायन प्रस्तुतियों में उनकी ऊर्जा, उत्साह और देशभक्ति की भावना का सुंदर प्रदर्शन देखा गया, जिसे दर्शकों ने अत्यंत सराहा।

‘वंदे मातरम् के 150 वर्ष पूर्ण होने’ के उपलक्ष्य में वंदे मातरम गायन, वंदे मातरम सेल्फी प्वाइंट और एमबीबीएस बैच के छात्रों के बीच पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता का संचालन डॉ. शीबा सेठी ने किया। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान शौर्य, अमित सांखला, मोहित यादव, निखिल पूनिया एवं सौरव कटेवा, द्वितीय स्थान कीर्ति राठी, अर्चिता शर्मा, लवीना, किट्टू एवं कपिल शेनू, तथा तृतीय स्थान अमर, अतुल, आर्यन, पियूष एवं खुशान को प्रदान किया गया।

समारोह के दौरान प्राचार्य डॉ. अशोक चौधरी और मेडिकल अधीक्षक डॉ. कमल कुमार अग्रवाल ने अन्य संकाय सदस्यों के साथ मिलकर मेडिकल और नॉन-मेडिकल स्टाफ को सम्मानित किया और उनकी सेवाओं की सराहना की।

Related Articles