[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

उदयपुरवाटी विकास अधिकारी राजेश कुमार एपीओ:कई शिकायतें लंबित थी, अनियमितता बरतने की चल रही थी जांच


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
उदयपुरवाटीझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

उदयपुरवाटी विकास अधिकारी राजेश कुमार एपीओ:कई शिकायतें लंबित थी, अनियमितता बरतने की चल रही थी जांच

उदयपुरवाटी विकास अधिकारी राजेश कुमार एपीओ:कई शिकायतें लंबित थी, अनियमितता बरतने की चल रही थी जांच

उदयपुरवाटी : ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग ने उदयपुरवाटी पंचायत समिति के विकास अधिकारी (बीडीओ) राजेश कुमार को एपीओ कर दिया है। संयुक्त शासन सचिव राम नारायण बड़गुजर ने तत्काल प्रभाव से यह आदेश जारी किए। राजेश कुमार का मुख्यालय पंचायती राज विभाग, जयपुर निर्धारित किया गया है।

कई मामलों में शिकायतें लंबित थीं

जानकारी के अनुसार, बीडीओ राजेश कुमार के खिलाफ विभिन्न मामलों में कई शिकायतें लंबित थीं। इन शिकायतों में अनियमितता बरतने के आरोप शामिल थे, जिसके बाद यह प्रशासनिक कार्रवाई की गई है। इनमें ग्राम पंचायत गुड़ा में लगभग 23.85 लाख रुपये के गबन का मामला प्रमुख है। इस शिकायत में बीडीओ पर मिलीभगत का आरोप लगाया गया था, जिसकी जांच अभी भी जारी है।

इसके अतिरिक्त, उनके खिलाफ एसओजी में हरियाणा राज्य के जाति प्रमाण पत्र के आधार पर राजस्थान में नियुक्ति प्राप्त करने, राज्य वित्त आयोग और 15वें वित्त आयोग से संबंधित कार्यों में गलत स्वीकृतियां जारी करने की शिकायतें भी थीं। कार्मिक विभाग और जिला परिषद में भी उनके विरुद्ध कई मामले विचाराधीन थे। बता दें कि राजेश कुमार मूल रूप से सहायक अभियंता के पद पर कार्यरत थे और उन्हें बीडीओ का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया था।

Related Articles