[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

सेवा भाव के साथ मनाया गया बसंत पारीक का जन्मदिन, रक्तदान शिविर में उमड़ा उत्साह


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़मुकुंदगढ़राजस्थानराज्य

सेवा भाव के साथ मनाया गया बसंत पारीक का जन्मदिन, रक्तदान शिविर में उमड़ा उत्साह

सेवा भाव के साथ मनाया गया बसंत पारीक का जन्मदिन, रक्तदान शिविर में उमड़ा उत्साह

जनमानस शेखावाटी संवाददाता :  रविन्द्र पारीक

मुकुंदगढ़ : वार्ड नंबर 10 स्थित श्रीमती गीगी देवी चौखानी बाल निकेतन में सामाजिक कार्यकर्ता बसंत पारीक के जन्मदिन के अवसर पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में युवाओं ने उत्साहपूर्वक भाग लेते हुए 82 यूनिट रक्तदान किया।

रक्तदान शिविर में बड़ी संख्या में नगर के युवा एवं सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित रहे। इस अवसर पर नगरपालिका अध्यक्ष मनीष चौधरी, पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष सत्यनारायण सैनी, पार्षद प्रेम गुर्जर, कुलदीप गुर्जर, बाबूलाल शर्मा, रवि मिश्रा, करणपाल सिंह, अनुज एचराचूड़ी से, सतपाल सिंह, संदीप शर्मा, संजय मूंड, शीशराम झुरिया (घोड़ीवारा), प्रह्लाद चेजारा, राहुल जांगिड़ सहित अनेक गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।

गुरुकृपा हॉस्पिटल की ओर से डॉ. असलम, डॉ. सुरेंद्र एवं संजय तिवारी ने चिकित्सा सेवाएं प्रदान कीं, जबकि दिशा ग्रुप के अमित सहित सभी सदस्यों का सेवा कार्य सराहनीय रहा। रक्तदाताओं की सुविधा एवं स्वास्थ्य जांच की समुचित व्यवस्था की गई। आयोजकों ने बताया कि सामाजिक कार्यकर्ता बसंत पारीक के जन्मदिन को सेवा दिवस के रूप में मनाने के उद्देश्य से यह शिविर आयोजित किया गया। दिशा ग्रुप के सदस्यों ने समर्पित भाव से सेवा करते हुए आयोजन को सफल बनाया।

Related Articles