आकाशीय बिजली का कहर : दो मासूम बच्चों के सिर से उठा मां का साया
नीमेड़ा में महिला की दर्दनाक मौत, जयपुर रेफर के दौरान रींगस के पास तोड़ा दम
जनमानस शेखावाटी सवंददाता : नैना शेखावत
श्रीमाधोपुर : श्रीमाधोपुर क्षेत्र के नीमेड़ा गांव में आकाशीय बिजली गिरने से एक महिला की दर्दनाक मौत हो गई। मृतका की पहचान सोहनी देवी के रूप में हुई है। घटना के बाद गांव में शोक की लहर दौड़ गई।
जानकारी के अनुसार सोहनी देवी घर पर घरेलू कार्य कर रही थीं। इसी दौरान मौसम अचानक बिगड़ गया और तेज गर्जना के साथ बारिश शुरू हो गई। किसी काम से वह जैसे ही घर से बाहर निकलीं, तभी आकाशीय बिजली गिरने से वह अचेत होकर गिर पड़ीं।
बच्चों ने मां को जमीन पर गिरा देखा तो घबराकर शोर मचाया। मौके पर पहुंचे परिजन उन्हें गंभीर हालत में श्रीमाधोपुर के सरकारी अस्पताल लेकर पहुंचे। यहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद स्थिति नाजुक बताते हुए जयपुर रेफर कर दिया।
परिजन एंबुलेंस से जयपुर ले जा रहे थे, लेकिन रींगस के पास रास्ते में ही महिला ने दम तोड़ दिया। सूचना मिलने पर शव को श्रीमाधोपुर सीएचसी की मोर्चरी में रखवाया गया है। परिजनों की रिपोर्ट पर पोस्टमार्टम कराया जाएगा।
परिजनों ने बताया कि मृतका के पति की वर्ष 2007 में सड़क हादसे में मौत हो चुकी थी। सोहनी देवी अपने पीछे दो छोटे बच्चे छोड़ गई हैं, जो अभी पढ़ाई कर रहे हैं। इस हादसे ने परिवार पर दुखों का पहाड़ तोड़ दिया है। बरसात के मौसम में आकाशीय बिजली का खतरा बना जानलेवा व प्रशासन की ओर से सावधानी बरतने की अपील।
देश
विदेश
प्रदेश
संपादकीय
वीडियो
आर्टिकल
व्यंजन
स्वास्थ्य
बॉलीवुड
G.K
खेल
बिजनेस
गैजेट्स
पर्यटन
राजनीति
मौसम
ऑटो-वर्ल्ड
करियर/शिक्षा
लाइफस्टाइल
धर्म/ज्योतिष
सरकारी योजना
फेक न्यूज एक्सपोज़
मनोरंजन
क्राइम
चुनाव
ट्रेंडिंग
Covid-19







Total views : 2013970


