[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

ज्योति बाल विद्यापीठ में एनुअल स्पोर्ट्स मीट 2026 का दूसरा दिन, खेलों में बच्चों ने दिखाया जोश और जज़्बा


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़नवलगढ़राजस्थानराज्य

ज्योति बाल विद्यापीठ में एनुअल स्पोर्ट्स मीट 2026 का दूसरा दिन, खेलों में बच्चों ने दिखाया जोश और जज़्बा

ज्योति बाल विद्यापीठ में एनुअल स्पोर्ट्स मीट 2026 का दूसरा दिन, खेलों में बच्चों ने दिखाया जोश और जज़्बा

जनमानस शेखावाटी संवाददाता :  रविन्द्र पारीक

नवलगढ़ : ज्योति बाल विद्यापीठ माध्यमिक विद्यालय, मोहल्ला खटीकान नवलगढ़ में आयोजित एनुअल स्पोर्ट्स मीट 2026 के दूसरे दिन खेल गतिविधियों का उत्साहपूर्ण आयोजन हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्था निदेशक नरोत्तम लाल चौहान ने की।

दूसरे दिन विद्यार्थियों के लिए विभिन्न प्रकार की खेल प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं। ग्रामीण खेल लुणक्यार में कप्तान साक्षी सामरिया की टीम विजेता रही, जबकि सोनिया गढ़वाल की टीम उपविजेता बनी। गुब्बारा फोड़ प्रतियोगिता में छात्र वर्ग में लक्की बागड़ी विजेता व हेमंत असवाल उपविजेता रहे। छात्रा वर्ग में शबनम बानो ने प्रथम व सोफिया बानो ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।

म्यूजिकल चेयर प्रतियोगिता में छात्र वर्ग में दीपेश चावला तथा छात्रा वर्ग में शिवानी असवाल विजेता रहीं। सभी विजेता व उपविजेता छात्र-छात्राओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर संस्था निदेशक नरोत्तम चौहान ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि मेहनत और लगन से हर क्षेत्र में आगे बढ़ा जा सकता है। खेलकूद से शारीरिक और मानसिक विकास होता है तथा बच्चों का सर्वांगीण विकास सुनिश्चित होता है। उन्होंने कार्यक्रम की सराहना की।

कार्यक्रम में राहुल चौहान, व्यवस्थापिका सुनीता चौहान, उजाला चौहान, सुमेर कुमावत, सहीराम चौधरी सहित अन्य स्टाफ सदस्य उपस्थित रहे। अंत में संस्था निदेशक ने सभी का आभार व्यक्त किया।

Related Articles