[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

निष्पक्ष और निर्भीक पत्रकारिता के लिए पत्रकार विजेन्द्र शर्मा उपखंड स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह में सम्मानित


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
खेतड़ीझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

निष्पक्ष और निर्भीक पत्रकारिता के लिए पत्रकार विजेन्द्र शर्मा उपखंड स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह में सम्मानित

जनहित के मुद्दों को प्रभावी ढंग से उठाने पर उपखंड प्रशासन ने किया सम्मान

खेतड़ी : खेतड़ी के ऐतिहासिक पोलो ग्राउंड में आयोजित 77वें उपखंड स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह में मानोता जाटान निवासी पत्रकार विजेन्द्र शर्मा को पत्रकारिता के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मानित किया गया। उन्हें यह सम्मान निष्पक्ष, निर्भीक और तथ्यपरक पत्रकारिता के माध्यम से जनहित से जुड़े मुद्दों को प्रभावी ढंग से उठाने के लिए प्रदान किया गया।

विजेन्द्र शर्मा ने अपनी पत्रकारिता में सदैव सच को प्राथमिकता दी है और आमजन से जुड़े सवालों को मजबूती से सामने रखा है। उनकी लेखनी के माध्यम से आम लोगों की समस्याएं प्रशासन तक पहुंची हैं। निष्पक्ष और बेबाक लेखन शैली के कारण उनकी रिपोर्टिंग प्रशासनिक लापरवाही, सामाजिक समस्याओं और जन सरोकारों को उजागर करने में प्रभावी रही है। सड़क, बिजली, पानी, शिक्षा और स्वास्थ्य जैसे बुनियादी मुद्दों पर उनकी रिपोर्टिंग स्पष्ट, संतुलित और जनपक्षधर रही है।समारोह में उपखंड अधिकारी सुनील कुमार चौहान, तहसीलदार सुनील कुमार, पुलिस उपाधीक्षक जुल्फिकार अली, खेतड़ी चेयरमैन गीता सैनी सहित अन्य अधिकारी व जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।

विजेन्द्र शर्मा ने विभिन्न समाचार पत्रों एवं वेब पोर्टलों में कार्य किया है। वर्तमान में वे जयपुर से प्रकाशित जयपुर भूमि अखबार में झुंझुनूं जिला संवाददाता हैं तथा डिजिटल भास्कर के लिए जसरापुर क्षेत्र के संवाददाता के रूप में भी कार्यरत हैं। इसके साथ ही वे केबी न्यूज़ (खेतड़ी ब्रेकिंग न्यूज़) यूट्यूब चैनल का संचालन कर रहे हैं।

उपखंड स्तर पर सम्मान मिलने पर प्रशासनिक अधिकारियों, जनप्रतिनिधियों, पत्रकारों और आमजन ने उन्हें बधाई एवं शुभकामनाएं दीं। विजेन्द्र शर्मा ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि वे आगे भी ईमानदारी, निष्पक्षता और सच के साथ पत्रकारिता करते हुए जनहित की आवाज बुलंद करते रहेंगे।

Related Articles