आरएलपी ने पंचायत समितियों के लिए प्रभारी नियुक्त किए:देवीलाल भूरिया को लक्ष्मणगढ़ की जिम्मेदारी, संगठन को मजबूत करने का लक्ष्य
आरएलपी ने पंचायत समितियों के लिए प्रभारी नियुक्त किए:देवीलाल भूरिया को लक्ष्मणगढ़ की जिम्मेदारी, संगठन को मजबूत करने का लक्ष्य
लक्ष्मणगढ़ : राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (आरएलपी) ने अपने संगठन को जमीनी स्तर पर सशक्त बनाने के उद्देश्य से महत्वपूर्ण नियुक्तियां की हैं। पार्टी की SIR समन्वय एवं निगरानी समिति के तहत पंचायत समिति लक्ष्मणगढ़, नेछवा और बलारां के लिए प्रभारी एवं सह-प्रभारियों की नियुक्ति की गई है।
प्रभारी-सहप्रभारी की जिम्मेदारी सौंपी
आरएलपी समन्वय एवं निगरानी समिति के जिला प्रभारी विकास पचार द्वारा जारी आदेश के अनुसार, पंचायत समिति लक्ष्मणगढ़ के लिए देवीलाल भूरिया को प्रभारी नियुक्त किया गया है। शमशाद खान, रमेश पिलानियां और दौलत कुमार को सह-प्रभारी की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
इसी क्रम में, पंचायत समिति नेछवा के लिए प्रदीप बांगड़वा को प्रभारी बनाया गया है। विजय कुमार शर्मा, निर्मल ढाका और मदन भूरिया को सह-प्रभारी नियुक्त किया गया है।
वहीं, पंचायत समिति बलारां के लिए राजेश पूनिया को प्रभारी की जिम्मेदारी दी गई है। उनके साथ सुरेन्द्र सिंह, जय प्रकाश मूण्ड और अजय बेनीवाल सह-प्रभारी के रूप में कार्य करेंगे।
संगठन को मजबूत करना लक्ष्य
अपनी नियुक्ति पर लक्ष्मणगढ़ के प्रभारी देवीलाल भूरिया ने कहा कि वे पार्टी सुप्रीमो हनुमान बेनीवाल द्वारा दी गई जिम्मेदारी को पूरी निष्ठा और ईमानदारी से निभाएंगे। उन्होंने यह भी बताया कि उनका मुख्य उद्देश्य संगठन को बूथ स्तर तक मजबूत करना और पार्टी की नीतियों को आमजन तक प्रभावी ढंग से पहुंचाना रहेगा।
देश
विदेश
प्रदेश
संपादकीय
वीडियो
आर्टिकल
व्यंजन
स्वास्थ्य
बॉलीवुड
G.K
खेल
बिजनेस
गैजेट्स
पर्यटन
राजनीति
मौसम
ऑटो-वर्ल्ड
करियर/शिक्षा
लाइफस्टाइल
धर्म/ज्योतिष
सरकारी योजना
फेक न्यूज एक्सपोज़
मनोरंजन
क्राइम
चुनाव
ट्रेंडिंग
Covid-19






Total views : 2013877


