[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

लक्ष्मणगढ़ पालिका की बैठक में चेयरमैन की घोषणा:बोले-अगला पालिका चुनाव नहीं लड़ेंगे, सहयोग के लिए सभी को कहा शुक्रिया


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़राजस्थानराज्यलक्ष्मणगढ़सीकर

लक्ष्मणगढ़ पालिका की बैठक में चेयरमैन की घोषणा:बोले-अगला पालिका चुनाव नहीं लड़ेंगे, सहयोग के लिए सभी को कहा शुक्रिया

लक्ष्मणगढ़ पालिका की बैठक में चेयरमैन की घोषणा:बोले-अगला पालिका चुनाव नहीं लड़ेंगे, सहयोग के लिए सभी को कहा शुक्रिया

जनमानस शेखावाटी सवंददाता : नैना शेखावत

लक्ष्मणगढ़ : लक्ष्मणगढ़ नगरपालिका की साधारण सभा की बैठक मंगलवार को नगरपालिका सभागार में आयोजित की गई। इसकी अध्यक्षता चेयरमेन मुस्तफा कुरैशी ने की। इसे वर्तमान कार्यकाल की संभवतः अंतिम साधारण सभा बैठक माना जा रहा है।

पालिका चेयरमैन बोले-आगामी चुनाव नहीं लड़ेंगे

बैठक के दौरान चेयरमेन मुस्तफा कुरैशी ने कहा कि वे आगामी चुनाव में चेयरमेन पद के लिए चुनाव नहीं लड़ेंगे। हालांकि, उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि वे राजनीति में सक्रिय रहेंगे और लक्ष्मणगढ़ के विकास के लिए निरंतर कार्य करते रहेंगे।

बजट का लेखा जोखा प्रस्तुत किया गया

इस बैठक में नगरपालिका क्षेत्र में वर्तमान कार्यकाल के दौरान कराए गए विकास कार्यों और बजट का विस्तृत लेखा-जोखा प्रस्तुत किया गया। अधिकारियों ने विभिन्न योजनाओं एवं विकास कार्यों की प्रगति की जानकारी सदन को दी। वित्तीय वर्ष 2026-27 की वार्षिक निविदाओं और प्रशासनिक वित्तीय स्वीकृतियों पर भी विचार-विमर्श किया गया।

अधिकारी और कर्मचारियों के सहयोग का धन्यवाद दिया

इस दौरान पार्षद विष्णु कुमार ने नगर के घंटाघर क्षेत्र में महिला शौचालय निर्माण की मांग रखी, जबकि कई पार्षदों ने पूर्व में स्वीकृत बकाया विकास कार्यों को शीघ्र पूर्ण कराने की अपील की। चेयरमेन मुस्तफा कुरैशी ने अपने कार्यकाल को सफल बताते हुए सभी पार्षदों, अधिकारियों एवं कर्मचारियों को उनके सहयोग के लिए धन्यवाद दिया।

ये रहे उपस्थित

बैठक में उपाध्यक्ष बनवारी पांडे, नेता प्रतिपक्ष एडवोकेट ललित पुरोहित, अधिशासी अधिकारी नवनीत कुमावत सहित सभी वार्डों के पार्षद और नगरपालिका के कार्मिक उपस्थित रहे।

Related Articles