[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

नेटवर्क समस्या पर सांसद ओला का भरोसा-बोले, रद्द हुआ टॉवर दोबारा पास करवा कर लाऊंगा


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
खेतड़ीझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

नेटवर्क समस्या पर सांसद ओला का भरोसा-बोले, रद्द हुआ टॉवर दोबारा पास करवा कर लाऊंगा

ग्रामवासियों को मिला आश्वासन, जल्द लगेगा मोबाइल टॉवर

खेतड़ी : सांसद विजेंद्र ओला के ग्राम आगमन पर ग्रामवासियों ने आत्मीय स्वागत कर उन्हें क्षेत्र की गंभीर नेटवर्क समस्या से अवगत कराया। ग्रामीणों ने बताया कि करीब एक वर्ष पूर्व सांसद के प्रयासों से मोबाइल टॉवर स्थापना को लेकर लेटर जारी हुआ था और प्रस्ताव भी पास हो गया था, लेकिन स्थानीय राजनीतिक कारणों से उसे लागू नहीं होने दिया गया और प्रस्ताव को रद्द कर दिल्ली भेज दिया गया।

इस पर सांसद विजेंद्र ओला ने ग्रामवासियों को आश्वस्त करते हुए कहा, 
“जो टॉवर रद्द कर दिल्ली भेज दिया गया था, उसे दोबारा पूरी मजबूती से पास करवा कर लाया जाएगा। इस बार ग्राम में टॉवर जरूर स्थापित होगा।”

सांसद के इस भरोसे के बाद ग्रामवासियों में नई उम्मीद और विश्वास का संचार हुआ। ग्रामीणों ने कहा कि लंबे समय से नेटवर्क की समस्या के कारण उन्हें संचार, शिक्षा और आपात सेवाओं में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

इनकी रही मौजूदगी

इस अवसर पर रविंद्र सिंह निर्माण, संदीप सिंह काट, मनरूप, रोहतास चनिजा, नरेश जिनदड़, विकास चौहान, अशोक गुर्जर, धर्मवीर चनेजा, करण सिंह पोसवाल, रामेश्वर चनीजा, अशोक चनिजा, शौकत अली, हनीफ अली, शलीम, विशाल शेखावत, विक्रम सहित अनेक ग्रामवासी उपस्थित रहे।

ग्रामवासियों ने सांसद विजेंद्र ओला का आभार जताते हुए कहा कि उनके इस आश्वासन से गांव को शीघ्र ही नेटवर्क समस्या से निजात मिलने की उम्मीद जगी है।

Related Articles