[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

फतेहपुर में गणतंत्र दिवस पर 34 लोगों का सम्मान:स्कूलों मं हुए सांस्कृतिक कार्यक्रम, एसडीएम ने किया ध्वजारोहण


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़फतेहपुरराजस्थानराज्यसीकर

फतेहपुर में गणतंत्र दिवस पर 34 लोगों का सम्मान:स्कूलों मं हुए सांस्कृतिक कार्यक्रम, एसडीएम ने किया ध्वजारोहण

फतेहपुर में गणतंत्र दिवस पर 34 लोगों का सम्मान:स्कूलों मं हुए सांस्कृतिक कार्यक्रम, एसडीएम ने किया ध्वजारोहण

फतेहपुर : फतेहपुर में सोमवार को 77वां गणतंत्र दिवस समारोह आयोजित किया गया। उपखंड स्तरीय मुख्य कार्यक्रम नगर परिषद द्वारा सूर्य मंडल प्रांगण में संपन्न हुआ, जहां उपखंड अधिकारी दमयंती कंवर ने ध्वजारोहण किया। उन्होंने ट्रेनिंग डिप्टी नरेश कुमार के साथ परेड का निरीक्षण भी किया।

ये रहे मौजूद

इस अवसर पर क्षेत्रीय विधायक हाकम अली खां, नगर परिषद सभापति मुश्ताक नज़मी, एसडीएम दमयंती कंवर, तहसीलदार गोपाल राम एसीबीओ, नायब तहसीलदार पदमसिंह मीणा, डिप्टी अरविंद कुमार, कोतवाली थाना अधिकारी सुरेंद्र मीणा, ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी दिलीप कुल्हरी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी-कर्मचारी और जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।

34 कर्मचारी सम्मानित

समारोह के दौरान क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 34 सरकारी कर्मचारियों और भामाशाहों को प्रशस्ति पत्र और प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। सांस्कृतिक और देशभक्ति से ओतप्रोत कार्यक्रम समारोह का मुख्य आकर्षण रहे। अतिथियों ने प्रस्तुति देने वाले छात्र-छात्राओं को नकद पुरस्कार देकर उनका उत्साहवर्धन किया। कस्बे के सभी सरकारी कार्यालयों में भी गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में ध्वजारोहण किया गया।

Related Articles