बाड़मेर : बाड़मेर में बाॅर्डर पार करने की कोशिश कर रहे 2 घुसपैठिए ढेर, BSF की बड़ी कार्रवाई
बाड़मेर : राजस्थान के बाड़मेर में सोमवार रात इंटरनेशनल बाॅर्डर पार कर रहे दो घुसपैठियों को बीएसएफ के जवानों ने मार गिराया।

बाड़मेर : राजस्थान के बाड़मेर में सोमवार रात इंटरनेशनल बाॅर्डर पार कर रहे दो घुसपैठियों को बीएसएफ के जवानों ने मार गिराया। बीएसएफ की ओर से मिली जानकारी के अनुसार दोनों घुसपैठिए हेरोइन की खेप लेकर तारबंदी क्राॅस कर भारत में घुसने की फिराक में थे।
घटना के बाद बीएसएफ के अधिकारी और जवान मौके पर पहुंचे। एडीशनल एसपी सत्येंद्रपाल सिंह ने बताया कि गडरारोड़ थाना इलाके के मुनाबाव में इंटरनेशनल बाॅर्डर पर बीएसएफ के जवानों ने तस्करी कर रहे दो घुसपैठियाें को मार गिराया। अधिकारियों ने बताया कि पहले जवानों ने दोनों घुसपैठियों को चेतावनी दी थी लेकिन इसके बावजूद भी वे नहीं रूके तो उन्हें मार गिराया।
इलाके में चलाया जा रहा सर्च ऑपरेशन
बीएसएफ के आईजी ने बताया कि पाकिस्तान के संदिग्ध तस्करों की मौत हुई है। उसके पास से तीन पैकेट मिले हैं। फिलहाल घटना की जांच की जा रही है। अभी इलाके में सर्च जारी है।