[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

सांसद-विधायक ने किया विकास कार्यों का लोकार्पण-शिलान्यास:सरकार पर कल्याणकारी योजनाएं बंद करने का आरोप, विधायक बोले- भगवान राम के नाम पर राजनीति हो रही है


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चूरूटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

सांसद-विधायक ने किया विकास कार्यों का लोकार्पण-शिलान्यास:सरकार पर कल्याणकारी योजनाएं बंद करने का आरोप, विधायक बोले- भगवान राम के नाम पर राजनीति हो रही है

सांसद-विधायक ने किया विकास कार्यों का लोकार्पण-शिलान्यास:सरकार पर कल्याणकारी योजनाएं बंद करने का आरोप, विधायक बोले- भगवान राम के नाम पर राजनीति हो रही है

चूरू : चूरू सांसद राहुल कस्वां और नोहर विधायक अमित चाचाण ने रविवार को क्षेत्र के विभिन्न गांवों में विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास किया। इन कार्यों पर कुल 1 करोड़ 25 लाख रुपये की लागत आई है। दौरे के दौरान कई गांवों में मनरेगा बचाओ संग्राम के तहत चौपाल कार्यक्रम आयोजित किए गए। इन चौपालों में ग्रामीणों ने रोजगार, विकास और जनकल्याण से जुड़े मुद्दों को लेकर अपनी बात रखी। सांसद और विधायक ने ग्रामीणों से सीधे संवाद कर उनकी समस्याएं सुनीं।

भाजपा सरकारों पर योजनाएं बंद करने का आरोप

ग्रामीणों को संबोधित करते हुए सांसद राहुल कस्वां ने केंद्र और राज्य की भाजपा सरकारों पर आम आदमी से जुड़ी योजनाएं बंद करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि सरकारें अपने दायित्वों का निर्वहन करने में विफल रही हैं, जिससे आमजन परेशान है। कस्वां ने दावा किया कि भाजपा ज्वलंत मुद्दों से ध्यान हटाने के लिए नए-नए प्रोपेगेंडा गढ़ रही है।

इस कार्यक्रम में आस-पास के क्षेत्र से लोग मौजूद रहे।
इस कार्यक्रम में आस-पास के क्षेत्र से लोग मौजूद रहे।

राजस्थान सरकार पर कल्याणकारी योजनाएं रोकने का आरोप

विधायक अमित चाचाण ने राजस्थान की भाजपा सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि पूर्ववर्ती गहलोत सरकार द्वारा शुरू की गई कई जनकल्याणकारी योजनाओं को सत्ता में आते ही बंद कर दिया गया। उन्होंने यह भी कहा कि केंद्र सरकार ने जनकल्याण योजनाओं का आर्थिक बोझ राज्यों पर डाल दिया है, जिससे विकास कार्य प्रभावित हो रहे हैं।

भगवान राम के नाम पर राजनीति का आरोप

चाचाण ने भाजपा पर भगवान श्री राम के नाम का उपयोग केवल राजनीति के लिए करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि यदि वास्तव में भाजपा भगवान राम के नाम पर काम करना चाहती है, तो युवाओं के लिए रोजगार, किसानों के लिए कर्ज माफी और न्यूनतम समर्थन मूल्य पर फसल खरीद जैसी ठोस योजनाएं लागू करनी चाहिए।

इन गांवों में हुए लोकार्पण और शिलान्यास

सांसद और विधायक ने चैनपुरा, लाखासर, सागठिया, जबरासर और पांडूसर गांवों में विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास किया। कार्यक्रम में पीसीसी सदस्य श्रवण तंवर, कृषि उपज मंडी के पूर्व चेयरमैन बलवीर सुथार, चंद्रकला नायक, रामकुमार स्वामी, लक्ष्मण मेघवाल, घीसाराम नायक, प्रताप सहू, सुरेश सोनी, मुरारी पारीक, जयलाल सहारण, दारासिंह सहारण, ओम प्रकाश सुथार, शंकर लाल स्वामी, मनफूल मेघवाल, मोहन लाल मेघवाल, अमर सिंह राजपूत, मनीराम गोदारा, रामचंद्र सहू सहित पार्टी के अनेक कार्यकर्ता, जनप्रतिनिधि और ग्रामीण मौजूद रहे।

Related Articles