[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

खेतड़ी के पूर्व विधायक स्व.मालाराम गुर्जर की 88वीं जयंती प्रेरणा दिवस के रूप में मनाई गई, गोगाजी स्टेडियम में उमड़ा जनसैलाब


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
खेतड़ीझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

खेतड़ी के पूर्व विधायक स्व.मालाराम गुर्जर की 88वीं जयंती प्रेरणा दिवस के रूप में मनाई गई, गोगाजी स्टेडियम में उमड़ा जनसैलाब

खेतड़ी के पूर्व विधायक स्व.मालाराम गुर्जर की 88वीं जयंती प्रेरणा दिवस के रूप में मनाई गई, गोगाजी स्टेडियम में उमड़ा जनसैलाब

खेतड़ी : खेतड़ी के पूर्व अजेय विधायक स्व.मालाराम गुर्जर की 88वीं जयंती रविवार को मेहाडा गुर्जरवास स्थित गोगाजी स्टेडियम में प्रेरणा दिवस के रूप में समारोहपूर्वक मनाई गई। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि, कार्यकर्ता और ग्रामीण मौजूद रहे। कार्यक्रम के संयोजक पूर्व विधायक दाताराम गुर्जर एवं निवृतमान प्रधान मनीषा गुर्जर ने बताया कि समारोह के मुख्य अतिथि सांसद झुंझुनू बृजेंद्र सिंह ओला रहे, जबकि अध्यक्षता विधायक पिलानी पितराम काला ने की।कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा पूर्व विधायक मालाराम गुर्जर के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर किया गया।

इसके पश्चात आयोजित सभा को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि सांसद बृजेंद्र सिंह ओला ने कहा कि मालाराम गुर्जर सादगी, ईमानदारी और जनसेवा की मिसाल थे। यही कारण रहा कि जनता ने उन पर लगातार चार बार विधायक के रूप में विश्वास जताया। उनकी जयंती पर उमड़ा जनसैलाब उनके प्रति जनता के सम्मान और उनके कार्यों की लोकप्रियता को दर्शाता है। विधायक पिलानी पितराम काला ने कहा कि पूर्व विधायक मालाराम गुर्जर का जीवन संघर्ष, सेवा और सिद्धांतों पर आधारित रहा, जो आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणास्रोत है। उन्होंने कहा कि ऐसे जननेताओं के विचारों को आत्मसात कर आगे बढ़ना ही सच्ची श्रद्धांजलि है।

समारोह के दौरान लोक गायक जयवीर भाटी–सुरेंद्र भाटी एंड पार्टी के कलाकारों ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियां देकर वातावरण को भावपूर्ण बना दिया। कार्यक्रम का संचालन डॉ. मुकेश दाधीच ने किया।

कार्यक्रम में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सह सचिव व छत्तीसगढ़ प्रभारी विजय जांगिड़, विधायक नांगल चौधरी मंजू चौधरी, विधायक नीमकाथाना सुरेश मोदी, पूर्व विधायक रामस्वरूप कसाना, ग्यारसी लाल गुर्जर, सरपंच प्रकाश चंद अवाना, संदीप कुमार सिंह, कैप्टन पाबूदान सिंह, जितेंद्र बडाऊ, किताब देवी, शेर सिंह कृष्णिया, रोताश कांकरिया, केवल राम गुर्जर, महावीर सिंह कुमावत, हीरालाल पहलवान, नसरुद्दीन नंगली, शंकर लाल बीलवा, निरंजन लाल चौधरी, सुमेर सिंह चौधरी, श्रवण दत्त नारनौलिया, ताराचंद भावरिया, कुलदीप गुर्जर, चरण सिंह पदेवा, कैप्टन रतीराम, विजेश सैनी, चुन्नीलाल चनेजा, रामेश्वर लाल कुठाणिया, दुलीचंद रोजड़ा, दयानंद लांबा, सुरेश पोसवाल, भागीरथ मान, रामवतार झाझडिया, तेजपाल पीपला, रवींद्र फ़ोजी, हरीराम गोठड़ा, सुनील गुर्जर, नेतराम दूधवा, नागर गुर्जर, राजेश रावत, रणवीर मान, भागीरथ कसाना, कृष्ण बाडलवास सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।

कार्यक्रम के अंत में आयोजकों की ओर से सभी अतिथियों एवं उपस्थित जनसमूह का आभार व्यक्त किया गया। वक्ताओं ने कहा कि पूर्व विधायक मालाराम गुर्जर के सिद्धांतों, सादगी और जनसेवा के मार्ग पर चलकर ही समाज और क्षेत्र का समग्र विकास संभव है। आयोजकों ने भविष्य में भी ऐसे प्रेरणादायी कार्यक्रम आयोजित करने की प्रतिबद्धता जताई।

Related Articles