झुंझुनूं मांगे रेलवे जंक्शन
जन संघर्ष अभियान का शुभारंभ 26 जनवरी से, ओमनाथ महाराज करेंगे ‘रेल मंत्री को भेजो पोस्ट कार्ड’ कार्यक्रम की शुरुआत
जनमानस शेखावाटी संवाददाता : चंद्रकान्त बंका
झुंझुनूं : शेखावाटी को रेल नक्शे पर मजबूती से स्थापित करने की मांग को लेकर शेखावाटी रेल विकास संघर्ष समिति के तत्वावधान में चलाए जा रहे “झुंझुनूं मांगे रेलवे जंक्शन जन संघर्ष अभियान” के तहत 26 जनवरी 2026 (गणतंत्र दिवस) से “रेल मंत्री को भेजो पोस्ट कार्ड” कार्यक्रम की शुरुआत की जाएगी। झुंझुनूं शहर के आस्था केंद्र चंचल नाथ टीले के पीठाधीश्वर ओमनाथ महाराज सुबह 11 बजे इस अभियान का शुभारंभ करेंगे।
6 महीने में 5 लाख पोस्ट कार्ड भेजने का लक्ष्य
शेखावाटी रेल विकास संघर्ष समिति के अध्यक्ष प्रदीप अग्रवाल ने बताया कि अभियान के तहत छह माह में रेल मंत्री को 5 लाख पोस्ट कार्ड भेजने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इसके लिए जिलेभर में विशेष शिविर आयोजित किए जाएंगे।
जिलेभर में लगाए जाएंगे शिविर
अग्रवाल ने बताया कि यह शिविर झुंझुनूं जिले के सभी रेलवे स्टेशनों सहित झुंझुनूं, बगड़, चिड़ावा, मंड्रेला, पिलानी, सूरजगढ़, खेतड़ी, सिंघाना, जसरापुर, चनाना, उदयपुरवाटी, गुढ़ा, नवलगढ़, डूंडलोद, मुकुंदगढ़, नुआं, मंडावा, फतेहपुर शेखावाटी और बिसाऊ सहित अन्य स्थानों पर लगाए जाएंगे, जहां रेल यात्रियों से रेल मंत्री के नाम पोस्ट कार्ड लिखवाए जाएंगे।
रेल लाइनों और ट्रेनों की प्रमुख मांगें
पोस्ट कार्ड के माध्यम से झुंझुनूं से बिसाऊ, मंडावा, फतेहपुर शेखावाटी, रतनगढ़, मंड्रेला, पिलानी, सादुलपुर, चनाना, जसरापुर, खेतड़ी, निजामपुर, डाबला, सिंघाना, चिड़ावा, गुढ़ा, उदयपुरवाटी, नीमकाथाना, शाकंभरी, लोहार्गल और सालासर तक नई रेल लाइनों के निर्माण, झुंझुनूं को रेलवे जंक्शन घोषित करने, तथा झुंझुनूं होकर अहमदाबाद, सूरत, पुणे, मुंबई, कोलकाता, गुवाहाटी, हरिद्वार, दिल्ली, श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा, जोधपुर, उदयपुर सिटी, श्रीगंगानगर सहित लोहारू–जयपुर–लोहारू रेल सेवाओं के संचालन की मांग की जाएगी।
संघर्ष समिति का कहना है कि यह अभियान जन-जन की भागीदारी से झुंझुनूं के रेल भविष्य को मजबूत करने की दिशा में एक बड़ा कदम साबित होगा।
देश
विदेश
प्रदेश
संपादकीय
वीडियो
आर्टिकल
व्यंजन
स्वास्थ्य
बॉलीवुड
G.K
खेल
बिजनेस
गैजेट्स
पर्यटन
राजनीति
मौसम
ऑटो-वर्ल्ड
करियर/शिक्षा
लाइफस्टाइल
धर्म/ज्योतिष
सरकारी योजना
फेक न्यूज एक्सपोज़
मनोरंजन
क्राइम
चुनाव
ट्रेंडिंग
Covid-19





Total views : 2011554


