चारावास में क्रिकेट लीग का शुभारंभ:जुगलदास चनाना ने रोड़ासर को 10 विकेट से हराया
चारावास में क्रिकेट लीग का शुभारंभ:जुगलदास चनाना ने रोड़ासर को 10 विकेट से हराया
जनमानस शेखावाटी संवाददाता : विजेन्द्र शर्मा
खेतड़ी : खेतड़ी उपखंड के चारावास गांव में चारवास क्रिकेट क्लब के तत्वावधान में चारवास क्रिकेट लीग प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया। इस प्रतियोगिता का आयोजन हरि सिंह मांठ के आर्थिक सहयोग से लवली कपिल चाहर एवं इंजीनियर सुनील मांठ की देखरेख में हो रहा है। उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि कामरेड होशियार सिंह चाहर थे, जबकि विजेंद्र गोदारा विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
लवली कपिल चाहर और इंजीनियर सुनील मांठ ने बताया कि प्रतियोगिता का विधिवत शुभारंभ मुख्य अतिथि कामरेड होशियार सिंह चाहर ने फीता काटकर, राष्ट्रगान के बाद बल्लेबाजी करके किया। इस अवसर पर कामरेड होशियार सिंह चाहर ने अपने संबोधन में कहा कि खेल युवाओं में अनुशासन, टीम भावना और आपसी भाईचारे को मजबूत करते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि ग्रामीण स्तर पर ऐसी प्रतियोगिताएं प्रतिभाओं को आगे बढ़ने का अवसर देती हैं और युवाओं को नशे जैसी बुराइयों से दूर रखकर स्वस्थ जीवन की ओर प्रेरित करती हैं।
इसके बाद उद्घाटन मैच जुगलदास क्रिकेट क्लब चनाना और रोड़ासर के बीच खेला गया। रोड़ासर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया, लेकिन टीम 10 ओवर में मात्र 23 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। जवाब में जुगलदास क्रिकेट क्लब चनाना ने शानदार प्रदर्शन करते हुए मात्र तीन ओवर में 25 रन बनाकर बिना कोई विकेट गंवाए मुकाबला अपने नाम कर लिया।
चनाना टीम की ओर से गेंदबाजों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया। रोहित ने हैट्रिक सहित 10 रन देकर 5 विकेट झटके। हैट्रिक लेने पर रोहित को 251 रुपए का नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।
मैच में अंपायर की भूमिका अजय बोराण ने निभाई। इस अवसर पर संदीप बोराण, राजेश चाहर, संजय कल्याण, हेमंत नेहरा, सुरेंद्र चाहर, कर्मवीर बोराण, रामनिवास चाहर, राजकुमार बुडानिया, रण सिंह कल्याण, विजय सिंह बोराण, राकेश बुडानिया, अनिल कुमावत, प्रदीप शर्मा, विकास मांठ, संजय चाहर, दिनेश कुमार, संतोष स्वामी, विनय गुर्जर सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण और खेलप्रेमी मौजूद रहे।
देश
विदेश
प्रदेश
संपादकीय
वीडियो
आर्टिकल
व्यंजन
स्वास्थ्य
बॉलीवुड
G.K
खेल
बिजनेस
गैजेट्स
पर्यटन
राजनीति
मौसम
ऑटो-वर्ल्ड
करियर/शिक्षा
लाइफस्टाइल
धर्म/ज्योतिष
सरकारी योजना
फेक न्यूज एक्सपोज़
मनोरंजन
क्राइम
चुनाव
ट्रेंडिंग
Covid-19






Total views : 2011504


