[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

झुंझुनूं में थ्रेसर मशीन में फटा युवक का सिर:काम करते हुए हाथ फंसने से अंदर खींचता चला गया; मौके पर दम तोड़ा


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

झुंझुनूं में थ्रेसर मशीन में फटा युवक का सिर:काम करते हुए हाथ फंसने से अंदर खींचता चला गया; मौके पर दम तोड़ा

झुंझुनूं में थ्रेसर मशीन में फटा युवक का सिर:काम करते हुए हाथ फंसने से अंदर खींचता चला गया; मौके पर दम तोड़ा

झुंझुनूं : थ्रेसर मशीन में आने से युवक की मौत हो गई। किसान मशीन में चारे की कटाई कर रहा था। जैसे ही गलती से हाथ अंदर गया। किसान चीख पड़ा। आसपास के लोग आकर मशीन को बंद करते इतने में उसका सिर मशीन के अंदर चला गया और मौके पर ही मौत हो गई।हादसे में किसान का शव देख मौके पर मौजूद लोगों की चीख निकल गई। उसका एक हाथ कुचला हुआ था और सिर फट गया था। मामला झुंझुनूं के सदर थाना इलाके के चंद्रपुरा स्टैंड का है।

सदर थानाधिकारी मांगीलाल ने बताया, रविवार सुबह 11 बजे राकेश (50), निवासी बड़ा भड़ौंदा थ्रेसर मशीन से चारे की कटाई कर रहा था। उसकी मशीन में कट जाने से मौत हो गई है।

थ्रेसर मशीन में हाथ फंसा था

राकेश के भाई ने बताया- राकेश अपने 2 साथियों के साथ चंद्रपुरा स्टैंड के पास थ्रेसर मशीन से छानी (लकड़ी) की कटाई कर रहा था। काम के दौरान अचानक राकेश का शरीर मशीन के घूमने वाले हिस्से (कटर) के बेहद करीब आ गया। हाथ जाते ही राकेश चीखा और मशीन उसे अंदर खींचने लगी।

राकेश की आवाज सुनकर साथ काम कर रहे मजदूर और आसपास के ग्रामीण तुरंत मौके पर पहुंचे। जब तक मशीन को बंद किया जाता, तब तक राकेश का आधा सिर भी अंदर जा चुका था। ग्रामीणों ने तुरंत इस हादसे की सूचना स्थानीय सदर थाना पुलिस को दी।

सूचना मिलते ही सदर थाना पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने घटनास्थल का जायजा लिया और प्रत्यक्षदर्शियों के बयान दर्ज किए। पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद शव को मशीन से बाहर निकाला और पोस्टमॉर्टम के लिए जिला अस्पताल की मॉर्च्युरी में भिजवाया।

देखें हादसे की तस्वीरें…

 तस्वीर, राकेश के शव की है। इसी मशीन के पास खड़ा राकेश छोटी-छोटी लकड़ियों की कटाई कर रहा था।
तस्वीर, राकेश के शव की है। इसीमशीन के पास खड़ा राकेश छोटी-छोटी लकड़ियों की कटाई कर रहा था।
पुलिस को राकेश का शव मशीन से निकालने में खासी मशक्कत करनी पड़ी।
पुलिस को राकेश का शव मशीन से निकालने में खासी मशक्कत करनी पड़ी।
युवक की मौत के बाद खेत के पास बैठे ग्रामीण
युवक की मौत के बाद खेत के पास बैठे ग्रामीण

Related Articles