ICU में उखड़ी टाइल्स और गंदगी पर भड़के कलेक्टर:साफ-सफाई के निर्देश दिए, मरीज से पूछा- राम-राम बाऊजी, कैसी है तबियत?
ICU में उखड़ी टाइल्स और गंदगी पर भड़के कलेक्टर:साफ-सफाई के निर्देश दिए, मरीज से पूछा- राम-राम बाऊजी, कैसी है तबियत?
जनमानस शेखावाटी सवंददाता : नैना शेखावत
सीकर : सीकर जिला कलेक्टर मुकुल शर्मा ने रविवार को एसके अस्पताल का औचक निरीक्षण किया। जनरल सर्जरी आईसीयू वार्ड में एडमिट धोद क्षेत्र के सरवड़ी गांव के पेशेंट लक्ष्मण राम से कलेक्टर मुकुल शर्मा ने पूछा- राम-राम बाऊजी, क्या तकलीफ हुई थी और अब कितना आराम है? इस पर पेशेंट लक्ष्मण राम ने जवाब दिया कि सांस लेने में तकलीफ थी, अब छुट्टी मिलने तक फायदा हो जाए तो ठीक है।
कलेक्टर मुकुल शर्मा ने आईसीयू लॉबी की उखड़ रही टाइल्स की मरम्मत में देरी पर नाराज़गी व्यक्त की। उन्होंने पीएमओ डॉ. केके अग्रवाल को तत्काल मरम्मत कार्य शुरू करने और अस्पताल में स्वच्छता बनाए रखने के सख्त निर्देश दिए। कलेक्टर मुकुल शर्मा ने फीमेल सर्जिकल वार्ड में भर्ती दो महिला सफाईकर्मियों से मुलाकात की। शनिवार को जिला स्टेडियम के पास गणतंत्र दिवस को लेकर साफ-सफाई कर रही दो महिला सफाईकर्मियों को एक वाहन ने टक्कर मार दी थी, जिसमें दोनों महिलाएं गंभीर रूप से घायल हो गईं थीं।
घायल सफाईकर्मियों का उचित इलाज कराने के निर्देश
जिला कलेक्टर मुकुल शर्मा ने बताया कि औचक निरीक्षण के दौरान अस्पताल में भर्ती मरीजों से मुलाकात करके उनकी तबीयत पूछी और घायल महिला सफाईकर्मियों से भी मुलाकात की है। दोनों ही महिलाएं अब ठीक हैं, घायल सुशीला देवी के पैर में चोट आई है, दूसरी घायल बीना देवी के सिर में चोट आई है। पीएमओ को दोनों घायल सफाईकर्मियों का प्रॉपर मेडिकल ट्रीटमेंट देने के निर्देश दिए हैं।
पूर्व विधायक रतनलाल जलधारी भी रहे मौजूद
जिला कलेक्टर मुकुल शर्मा के एसके हॉस्पिटल में निरीक्षण के दौरान उनके साथ पूर्व विधायक रतनलाल जलधारी सहित अस्पताल प्रशासन और अन्य विभागीय अधिकारी मौजूद रहे। जिला कलेक्टर ने अस्पताल परिसर में बने फाउंटेन की साफ-सफाई करवाकर चालू करवाने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर मुकुल शर्मा ने आईसीयू, ट्रॉमा सेंटर सहित अन्य वार्डों का भी निरीक्षण किया। सफाई कर्मचारी यूनियन अध्यक्ष सुरेश कुमार ढिकिया ने जिला कलेक्टर से महिला सफाई कर्मियों को टक्कर मारने वाले वाहन ड्राइवर के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।
देश
विदेश
प्रदेश
संपादकीय
वीडियो
आर्टिकल
व्यंजन
स्वास्थ्य
बॉलीवुड
G.K
खेल
बिजनेस
गैजेट्स
पर्यटन
राजनीति
मौसम
ऑटो-वर्ल्ड
करियर/शिक्षा
लाइफस्टाइल
धर्म/ज्योतिष
सरकारी योजना
फेक न्यूज एक्सपोज़
मनोरंजन
क्राइम
चुनाव
ट्रेंडिंग
Covid-19






Total views : 2011483


