[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

सीकर में राष्ट्रीय मतदाता दिवस व वंदे मातरम@150 पर कार्यक्रम:UDH राज्यमंत्री बोले- वंदे मातरम् को इतिहास में उचित स्थान नहीं मिला, कलेक्टर ने BLO’s का किया सम्मान


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़राजस्थानराज्यसीकर

सीकर में राष्ट्रीय मतदाता दिवस व वंदे मातरम@150 पर कार्यक्रम:UDH राज्यमंत्री बोले- वंदे मातरम् को इतिहास में उचित स्थान नहीं मिला, कलेक्टर ने BLO’s का किया सम्मान

सीकर में राष्ट्रीय मतदाता दिवस व वंदे मातरम@150 पर कार्यक्रम:UDH राज्यमंत्री बोले- वंदे मातरम् को इतिहास में उचित स्थान नहीं मिला, कलेक्टर ने BLO’s का किया सम्मान

जनमानस शेखावाटी सवंददाता : नैना शेखावत

सीकर : सीकर में आज राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर निर्वाचन प्रक्रिया से जुड़ा अच्छा काम करने वाले BLO का सम्मान किया गया। वहीं, राष्ट्रगीत वंदे मातरम् की 150वीं वर्षगांठ को लेकर जिला स्तरीय प्रदर्शनी लगाई गई। पीआरओ ऑफिस में UDH राज्यमंत्री झाबर सिंह खर्रा ने फीता काटकर प्रदर्शनी का उद्घाटन किया। गवर्नमेंट गर्ल्स कॉलेज में जिला कलेक्टर मुकुल शर्मा ने 46 BLO को मोमेंटो व सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया। प्रदर्शनी में वंदे मातरम् की ऐतिहासिक पृष्ठभूमि, रचना से जुड़े तथ्य, स्वतंत्रता आंदोलन में इसके महत्व, राष्ट्रभक्ति से जुड़े चित्रों, सूचनात्मक पैनलों व दुर्लभ अभिलेखों के माध्यम से आमजन को जानकारी दी गई है।

पीआर AD पूरणमल ने स्वागत किया। प्रदर्शनी उद्घाटन के बाद खर्रा ने कहा कि वंदे मातरम् केवल एक गीत नहीं, बल्कि भारत में स्वतंत्रता संग्राम की प्रेरणा और राष्ट्रभक्ति का प्रतीक है। आजादी के आंदोलन में क्रांतिकारियों के साथ गीतकारों, कथाकारों और संगीतकारों ने भी जनचेतना का काम किया। भारत की वर्तमान पीढ़ी को वंदे मातरम के महत्त्व को बढ़ाना जरूरी है। वंदे मातरम ने आजादी के आंदोलन में युवाओं-महिलाओं में देशभक्ति का भाव पैदा किया। दुर्भाग्य है कि इतिहास में महिला क्रांतिकारियों और वंदे मातरम् को उचित स्थान नहीं मिला। प्रदर्शनी के उद्घाटन में जिला कलेक्टर मुकुल शर्मा, पूर्व विधायक रतन जलधारी, APRO राकेश कुमार ढाका, सहायक उप वन संरक्षक सौरभ कुमार समेत जनप्रतिनिधि व अधिकारीगण मौजूद थे। अतिथियों ने प्रदर्शनी का अवलोकन किया और राज्यमंत्री खर्रा ने सेल्फी स्टैंड पर फोटो खिंचवाई।

राष्ट्रीय मतदाता दिवस के मौके पर जिला कलेक्टर मुकुल शर्मा ने कहा कि हमारे लोकतांत्रिक भारत देश में प्रत्येक मतदाता का विशेष महत्व है। राष्ट्रीय मतदाता दिवस का उद्देश्य ज्यादा से ज्यादा वोटर्स को लोकतांत्रिक प्रक्रिया से जोड़ना, उन्हें जागरूक करना व सही माध्यम से मतदान के लिए प्रेरित करना है। इस अवसर पर उत्कृष्ट कार्य करने वाले बीएलओ व निर्वाचन प्रक्रिया से जुड़े कार्मिकों को सम्मानित किया गया।

अतिरिक्त जिला निर्वाचन अधिकारी रतन कुमार ने सभी लोगों को मतदाता दिवस की शपथ दिलवाई। कार्यक्रम में मतदान व निर्वाचन प्रक्रिया से संबंधित प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें सही जवाब देने वाले बालक-बालिकाओं को सम्मानित किया गया। आज सीकर जिला मुख्यालय पर माई भारत माई वोट के नारे के साथ राष्ट्रीय मतदाता दिवस पदयात्रा का आयोजन भी किया गया।

ये हुए सम्मानित:-

इस अवसर पर सुरेंद्र सिंह शेखावत, रमेश शर्मा, महेंद्र सिंह, राकेश कुल्हरी, विकास कुमार, सुनील जांगिड़, धर्मराज हाथीवाल, कादर खान, नानक राम, अलतीफ अली, रणवीर कुमार, नरोत्तम लाल, प्रमोद सैनी, कैलाश चंद्र, किशोर सिंह, अनिता कुमारी, सुरेंद्र कुमावत, राजेंद्र सिंह, मूलचंद बलाई, घनश्याम मुंडोतिया, रविंद्र यादव, अशोक मीणा, चंद्रप्रकाश सैनी, राकेश कनवा, राजेश कुमार, विक्रम सैनी, अभिषेक यादव, चंद्रप्रकाश सैन, केदारनाथ शर्मा, बिजेंद्र कुड़ी, राकेश कुमार, सांवरमल वर्मा, हंसराज कुमावत, शिवदयाल गर्वा, सचिन मंडीवाल, महेश मीणा, धनेश जाखड़, राहुल सैनी, सद्दाम हुसैन, मोहित, सुरेश शर्मा, प्रकाश गवारिया, सुरेंद्र कुमार, रामनरेश ढाका, देव शर्मा व महावीर सिंह आदि BLO तथा प्रोग्रामर ललित किशोर, चंद्रप्रकाश, रवि जोशी, मुकेश निठारवाल, सोमेश शर्मा, प्रिया झाझड़िया, सुनिता पांडेय, रामकिशन, राजेंद्र मातवा, कविता को उत्कृष्ट कार्य करने पर सम्मानित किया गया।

Related Articles