निःशुल्क आयुर्वेदिक शिविर में 65 रोगी लाभान्वित
निःशुल्क आयुर्वेदिक शिविर में 65 रोगी लाभान्वित
जनमानस शेखावाटी संवाददाता : रविन्द्र पारीक
नवलगढ़ : भारतीय सेवा समाज के संस्थापक स्वामी कृष्णानंद महाराज की प्रेरणा से शारदा क्रोपकेम बंबई के आर्थिक सौजन्य से, सामाजिक विकास हेरिटेज एण्ड वाइल्ड लाइफ कंजर्वेशन फाउण्डेशन, अलायंस क्लब नवलगढ़ लार्ड कृष्णा व श्रीरामकृष्ण जयदयाल डालमिया सेवा संस्थान चिड़ावा के सहयोग से शनिवार को जांगिड अस्पताल नवलगढ़ में 138 वां निःशुल्क दमा, गठिया, मधुमेह रोगो का आयुर्वेदिक शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उदघाटन झुंझूनू केन्द्रिय सहकारी बैंक मेनेजर जितेन्द्र सैनी ने किया। मुख्य अतिथि ने कहा कि अलायंस क्लब द्वारा लगाये जाने वाले मधुमेह दमा शिविर लोगो के लिये वरदान सिद्ध हो रहे है।
अतिथियों द्वारा स्व. कृष्णानंद महाराज की फोटो पर पुष्प अर्पित किये गये इसके पश्चात दिल्ली के आयुर्वेद चिकित्सक डाॅ महावीर सिंह ने अपने सहयोगियों के साथ 65 रोगियों की जांच कर परामर्श दिया। कार्यक्रम के संयोजक डाॅ दयाशंकर जांगिड ने बताया कि एक्पोर्ट क्वालिटी की आयुर्वेदिक दवाइंया निःशुल्क पूरे एक माह की दी जाती है जो गरीब के लिये सहारा बनती है। नर सेवा ही नारायण की सेवा है। क्षेत्र मे जांगिड अस्पताल ही एकमात्र स्थान है जहां पर आयुर्वेद का निःशुल्क शिविर लगाकर सेवा दी जा रही है। मधुमेह बीमारी का प्रसार भारत बहुत ज्यादा हो रहा है सभी लोगो को चाहिये कि अपनी रक्त की सुगर जांच करवा लें। शिविर आयुर्वेदिक इलाज करवाने वालो के लिये वरदान सिद्ध हो रहा है और हर माह की 24 तारीख को शिविर लगाया जाता रहा है।
कार्यक्रम मे डाॅ दयाशंकर जांगिड, मेजर डीपी शर्मा, मनोज रूनला वृक्षमित्र श्रवण कुमार जाखड़, डाॅ मनीष, डाॅ मिनाक्षी जांगिड़, डाॅ शिखरचंद जैन, नेमीचंद चोबदार, ओमप्रकाश सैन, शायब लंगा, बेणी प्रसाद सोनी, डाॅ गिरधारी लाल, रामकुमार सिंह राठौड़, रमाकान्त सोनी, सागरमल वर्मा, रमाकांत मालानी, गंगाधर मील व जांगिड अस्पताल के कर्मचारियों ने उपस्थित रहकर सहयोग दिया।
देश
विदेश
प्रदेश
संपादकीय
वीडियो
आर्टिकल
व्यंजन
स्वास्थ्य
बॉलीवुड
G.K
खेल
बिजनेस
गैजेट्स
पर्यटन
राजनीति
मौसम
ऑटो-वर्ल्ड
करियर/शिक्षा
लाइफस्टाइल
धर्म/ज्योतिष
सरकारी योजना
फेक न्यूज एक्सपोज़
मनोरंजन
क्राइम
चुनाव
ट्रेंडिंग
Covid-19





Total views : 2010452

