शेखावाटी उत्सव 2026 का शानदार आगाज, पहले दिन लोक कलाओं ने बिखेरे रंग
शेखावाटी उत्सव 2026 का शानदार आगाज, पहले दिन लोक कलाओं ने बिखेरे रंग
जनमानस शेखावाटी सवंददाता : नैना शेखावत
सीकर : अर्बन हाट में शेखावाटी उत्सव 2026 का प्रथम दिन राजस्थान की समृद्ध लोक संस्कृति के रंगों से सराबोर रहा। पर्यटन विभाग के तत्वावधान में आयोजित इस दो दिवसीय उत्सव की शुरुआत होते ही लोक नृत्य, संगीत और पारंपरिक कलाओं की मनमोहक प्रस्तुतियों ने दर्शकों का मन मोह लिया। प्रदेश के प्रसिद्ध लोक कलाकारों ने मुख्य मंच पर अपनी कला का जादू बिखेरा, जिससे पूरा माहौल उत्साह और जोश से भर गया। अर्बन हाट में गुब्बारे उड़ाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।

इस दौरान लोक कलाकार राम प्रसाद ने कच्ची घोड़ी नृत्य की रोमांचक प्रस्तुति दी, जबकि अर्जुनजी एंड ग्रुप फतेहपुर ने भैरूजी नृत्य एवं नागिन नृत्य की धमाकेदार प्रस्तुति दी। बीकानेर एंड पार्टी ने रोबिले, नवीन शर्मा ने मयूर नृत्य और वर्षा सोनी ने चरी, भवई एवं घूमर नृत्य, की आकर्षक प्रस्तुतियां दीं। इसके अलावा जाकिर खान ने भपंग वादन से माहौल को और भी जीवंत बना दिया। दर्शकों ने तालियां बजाकर और उत्साह से कलाकारों का साथ दिया।
पर्यटन विभाग की सहायक निदेशक अनु शर्मा ने बताया कि शेखावाटी उत्सव के माध्यम से क्षेत्र की लोक कला, संस्कृति और परंपराओं को नई पीढ़ी तक पहुंचाना है। साथ ही स्थानीय कलाकारों को एक बड़ा मंच प्रदान करना और देश-विदेश के पर्यटकों को राजस्थान की अनूठी सांस्कृतिक विरासत से रूबरू कराना है।

इस दौरान जिला कलेक्टर मुकुल शर्मा, एडीएम रतन कुमार स्वामी, एडीएम सिटी भावना शर्मा, सीईओ जिला परिषद राजपाल यादव, यूआईटी सचिव जेपी गौड, नगर परिषद आयुक्त शशिकांत शर्मा, महाप्रबंधक जिला उद्योग केंद्र विकास सिहाग, डीपीएम अर्चना मौर्य सहित जिला स्तरीय अधिकारी, जनप्रतिनिधि एवं शहरवासी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
देश
विदेश
प्रदेश
संपादकीय
वीडियो
आर्टिकल
व्यंजन
स्वास्थ्य
बॉलीवुड
G.K
खेल
बिजनेस
गैजेट्स
पर्यटन
राजनीति
मौसम
ऑटो-वर्ल्ड
करियर/शिक्षा
लाइफस्टाइल
धर्म/ज्योतिष
सरकारी योजना
फेक न्यूज एक्सपोज़
मनोरंजन
क्राइम
चुनाव
ट्रेंडिंग
Covid-19





Total views : 2010452

