[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

जसरापुर में विराट हिंदू सम्मेलन की तैयारियों को लेकर बैठक आयोजित: आयोजन समिति का गठन, 8 फरवरी को होगा सम्मेलन


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
खेतड़ीझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

जसरापुर में विराट हिंदू सम्मेलन की तैयारियों को लेकर बैठक आयोजित: आयोजन समिति का गठन, 8 फरवरी को होगा सम्मेलन

जसरापुर में विराट हिंदू सम्मेलन की तैयारियों को लेकर बैठक आयोजित: आयोजन समिति का गठन, 8 फरवरी को होगा सम्मेलन

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : विजेन्द्र शर्मा

खेतड़ी : खेतड़ उपख के जसरापुर में विराट हिंदू सम्मेलन के आयोजन को लेकर शनिवार को श्री राम भवन शिवालय में जसरापुर मंडल की बैठक आयोजित की गई। बैठक में आगामी सम्मेलन के उद्देश्य, स्वरूप और व्यवस्थाओं को लेकर विस्तार से चर्चा की गई। उपस्थित सदस्यों ने इसे समाज को जोड़ने वाला तथा सांस्कृतिक चेतना को सुदृढ़ करने वाला महत्वपूर्ण आयोजन बताते हुए इसकी सफलता के लिए संगठित प्रयासों पर जोर दिया।

बैठक में वक्ताओं ने कहा कि विराट हिंदू सम्मेलन के माध्यम से सामाजिक एकता, सांस्कृतिक मूल्यों और आपसी समन्वय का संदेश जन-जन तक पहुंचाया जाएगा। सम्मेलन को प्रभावी और सुव्यवस्थित बनाने के लिए कार्यक्रम की रूपरेखा, मंच व्यवस्था, अनुशासन, जनसंपर्क और सहभागिता जैसे बिंदुओं पर गंभीरता से विचार किया गया। सभी सदस्यों ने एकजुट होकर सम्मेलन को ऐतिहासिक बनाने का संकल्प लिया।

बैठक विभाग संचालक झुंझुनूं अशोक सिंह शेखावत एवं सह खंड से कार्यवाह संतोष कुमार सैनी की देखरेख में संपन्न हुई। बैठक में 8 फरवरी 2026 को प्रातः 11 बजे स्कूल मैदान, जसरापुर में आयोजित होने वाले विराट हिंदू सम्मेलन की विस्तृत रूपरेखा पर चर्चा की गई। इसमें कार्यक्रम संचालन, अतिथियों के स्वागत, सुरक्षा व्यवस्था, बैठक व्यवस्था तथा अन्य आवश्यक व्यवस्थाओं को लेकर विचार-विमर्श किया गया।बैठक में सर्वसम्मति से आयोजन समिति का गठन किया गया।

समिति में अध्यक्ष का दायित्व शिवकुमार सुरेलिया को सौंपा गया, जबकि सचिव प्रभु दयाल भार्गव, कोषाध्यक्ष सुरेंद्र कुमार जांगिड़ तथा उपाध्यक्ष के रूप में राजेश जलिन्द्रा जसरापुर और शिवराज सिंह शेखावत को जिम्मेदारी दी गई। समिति को सम्मेलन से संबंधित सभी तैयारियों को समयबद्ध और सुचारू रूप से पूर्ण करने का दायित्व सौंपा गया।बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि अधिक से अधिक लोगों को सम्मेलन से जोड़ने के लिए व्यापक जनसंपर्क अभियान चलाया जाएगा, जिससे समाज के सभी वर्गों की सहभागिता सुनिश्चित की जा सके।

इस अवसर पर रमाकांत पुजारी, डॉक्टर गिरधारीलाल पांडे, सूबेदार शंकर सिंह शेखावत, मनोज शर्मा, भवानी शंकर शर्मा, एडवोकेट सुनील कुमार, सुरेश सैनी, कालू सोनी, अनिल स्वामी, कृष्ण हिंदू, राजू ठेकेदार, विनोद शर्मा सहित अनेक कार्यकर्ता व ग्रामीण उपस्थित रहे।

Related Articles