यूडीएच मंत्री ने विकास कार्यों का शिलान्यास किया:सड़कें, उप स्वास्थ्य केंद्र बनेंगे, शनिवार को भी रहेंगे क्षेत्र के दौरे पर
यूडीएच मंत्री ने विकास कार्यों का शिलान्यास किया:सड़कें, उप स्वास्थ्य केंद्र बनेंगे, शनिवार को भी रहेंगे क्षेत्र के दौरे पर
श्रीमाधोपुर : यूडीएच मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने शुक्रवार को श्रीमाधोपुर विधानसभा क्षेत्र का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने करोड़ों रुपए की लागत से बनने वाली विभिन्न सड़क परियोजनाओं और एक उप स्वास्थ्य केंद्र भवन का शिलान्यास किया।
इन सड़कों का शिलान्यास किया
मंत्री खर्रा ने सबसे पहले महरोली का दौरा किया। यहां उन्होंने महरोली रोड से अरनिया तक 2.62 करोड़ रुपए की सड़क और महरोली से गोविंदसिंह की ढाणी तक 45 लाख रुपए की सड़क का शिलान्यास किया। इसके बाद अरनिया में 70 लाख रुपए की लागत वाले सड़क कार्य की भी नींव रखी गई।
खर्रमपुरा में 40 लाख रुपए की लागत से बनने वाली सड़क और फुटाला में लिसाड़िया नांगल तक 95 लाख रुपए की सड़क का शिलान्यास भी किया गया। नावलाई में 56 लाख रुपए की लागत से बनने वाले उप स्वास्थ्य केंद्र भवन का भी शिलान्यास हुआ। शाम को मंत्री खर्रा ने मऊ में 2 करोड़ रुपए की सड़क का शिलान्यास किया।
सड़कों से बढ़ेगी कनेक्टिविटी
शिलान्यास समारोह को संबोधित करते हुए मंत्री खर्रा ने कहा कि इन सड़क परियोजनाओं से ग्रामीण क्षेत्रों की कनेक्टिविटी मजबूत होगी और आमजन को आवागमन में बड़ी राहत मिलेगी। उन्होंने बताया कि महरोली, अरनिया, खर्रमपुरा, फुटाला, नावलाई और मऊ सहित आसपास के गांवों को बेहतर सड़क सुविधा मिलेगी। उप स्वास्थ्य केंद्र भवन बनने से क्षेत्र में चिकित्सा सेवाएं भी सुदृढ़ होंगी। इस अवसर पर स्थानीय जनप्रतिनिधि, विभागीय अधिकारी और बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।
शनिवार को भी क्षेत्र के करेंगे शिलान्यास
यूडीएच मंत्री झाबर सिंह खर्रा शनिवार को भी श्रीमाधोपुर क्षेत्र के दौरे पर रहेंगे। इस दौरान वे विभिन्न गांवों में लगभग 7.50 करोड़ रुपए के विकास कार्यों की सौगात देंगे।
मंत्री खर्रा सुबह 11 बजे खातीपुरा स्टैंड पहुंचेंगे, जहां वे 1.20 करोड़ रुपए की लागत वाली सड़क का शिलान्यास करेंगे। दोपहर 12:10 बजे रतनपुरा में 46.50 लाख रुपए की लागत से बनने वाले राजकीय पशु चिकित्सालय के नए भवन की नींव रखी जाएगी। इसके बाद वे रतनपुरा स्टैंड पर 3.10 करोड़ रुपए की दो सड़कों, नांगल में लिसाड़िया तक 1.20 करोड़ रुपए की सड़क और शाम 4 बजे आसपुरा – कांकरिया – केरली तक 1.50 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाली सड़क का शिलान्यास करेंगे।
देश
विदेश
प्रदेश
संपादकीय
वीडियो
आर्टिकल
व्यंजन
स्वास्थ्य
बॉलीवुड
G.K
खेल
बिजनेस
गैजेट्स
पर्यटन
राजनीति
मौसम
ऑटो-वर्ल्ड
करियर/शिक्षा
लाइफस्टाइल
धर्म/ज्योतिष
सरकारी योजना
फेक न्यूज एक्सपोज़
मनोरंजन
क्राइम
चुनाव
ट्रेंडिंग
Covid-19






Total views : 2009409


