[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

भगेगा की पहाड़ियों में मादा पैंथर मृत मिली, आपसी संघर्ष की आशंका


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़नीमकाथानाराजस्थानराज्यसीकर

भगेगा की पहाड़ियों में मादा पैंथर मृत मिली, आपसी संघर्ष की आशंका

पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद स्पष्ट होंगे मौत के कारण

जनमानस शेखावाटी सवंददाता : नैना शेखावत

नीमकाथाना : सीकर जिले के नीमकाथाना क्षेत्र की भगेगा पहाड़ियों में शुक्रवार शाम को एक मादा पैंथर मृत अवस्था में मिली। प्राथमिक जांच में आशंका जताई जा रही है कि दो पैंथरों के बीच हुए आपसी संघर्ष के दौरान एक पैंथर की मौत हुई है। हालांकि, मौत के वास्तविक कारणों का खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हो पाएगा।

जानकारी के अनुसार भगेगा की पहाड़ियों में बकरियां चरा रहे एक चरवाहे ने पैंथर का शव देखा, जिसके बाद उसने ग्रामीणों को सूचना दी। मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने वन विभाग को इसकी जानकारी दी। सूचना मिलते ही फोरेस्टर जगदीश शर्मा अपनी टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और पैंथर के शव को कब्जे में लेकर नीमकाथाना रेंज कार्यालय भिजवाया गया।

फोरेस्टर जगदीश शर्मा ने बताया कि मृत पैंथर मादा है और उसकी उम्र करीब चार वर्ष आंकी गई है। देर शाम होने के कारण शुक्रवार को पोस्टमार्टम नहीं हो सका। शनिवार सुबह मेडिकल बोर्ड द्वारा पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद पैंथर का अंतिम संस्कार किया जाएगा।

वहीं रेंजर जोगिंदर सिंह ने बताया कि प्रारंभिक जांच में पैंथर की मौत आपसी झगड़े का परिणाम प्रतीत हो रही है, लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति पूरी तरह स्पष्ट हो सकेगी। फिलहाल वन विभाग के अधिकारी पूरे मामले की गंभीरता से जांच कर रहे हैं।

Related Articles