डीजीपी राजीव शर्मा के निर्देश पर बुहाना में पुलिस और जनता की संयुक्त बैठक, सुरक्षा सखियों से सहयोग का आह्वान
डीजीपी राजीव शर्मा के निर्देश पर बुहाना में पुलिस और जनता की संयुक्त बैठक, सुरक्षा सखियों से सहयोग का आह्वान
जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मधु दहिया
बुहाना : बुहाना में पुलिस और जनता के बीच संयुक्त वीसी बैठक का आयोजन हुआ, जिसमें राजस्थान के महानिदेशक पुलिस (डीजीपी) राजीव शर्मा के निर्देश पर महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश दिए गए। यह बैठक अटल सेवा केंद्र, बुहाना में आयोजित की गई, जिसमें बुहाना, पचेरी और सिंघाना थानों की संयुक्त वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग मीटिंग हुई।
डीजीपी राजीव शर्मा ने बैठक के दौरान जिले के सभी पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे सुरक्षा सखियों (महिला सुरक्षा से जुड़ी योजनाओं या स्वयं सहायता समूहों से जुड़ी महिलाओं) के सहयोग से काम करें। साथ ही ग्राम स्तर पर सुरक्षा व्यवस्था में सहयोग करने वाले स्वयंसेवकों को पुलिस के साथ मिलकर सक्रिय रूप से सहयोग करने का आह्वान किया गया। मीटिंग का मुख्य उद्देश्य पुलिस और स्थानीय समुदाय के बीच बेहतर तालमेल स्थापित करना, अपराध नियंत्रण में जन भागीदारी बढ़ाना और सामुदायिक सुरक्षा को मजबूत करना था। बैठक में सीएलजी के सदस्यों और क्षेत्र के गणमान्य व्यक्तियों ने सक्रिय भागीदारी की।
इस दौरान सीआई बीमला बुडानिया, पचेरी एसएचओ बनवारी लाल, सिंघाना थानाधिकारी सुगन सिंह सहित सीएलजी सदस्य: मुकेश सिंह, मो. रहीश, प्रदीप शर्मा, अक्षय कुमार, मुकेश रांगेय, एडवोकेट पूनम डूडी, मनोज, सोमपाल सिंह, अमित कुमार, संजय कुमार, भाजपा नेता भरत बोहरा, विजय कुमार, बजरंग लाल, रोहिताश्व सिंह, देवी सिंह, महेंद्र सिंह, अशोक कुमार, कैलाश यादव, संदीप शर्मा, पूर्व सरपंच जसवंत यादव, शम्भू दयाल, मुकेश सैन, बलवीर सिंह, हनुमान सिंह, विनोद जांगिड़ और विनोद गुप्ता शामिल रहे। यह बैठक पुलिस-जनता के सहयोग से अपराध मुक्त और सुरक्षित समाज बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम मानी जा रही है। डीजीपी के निर्देशों पर ऐसे आयोजन राज्य के अन्य जिलों में भी जारी हैं, ताकि ग्रामीण स्तर पर सुरक्षा व्यवस्था को और सुदृढ़ किया जा सके।
देश
विदेश
प्रदेश
संपादकीय
वीडियो
आर्टिकल
व्यंजन
स्वास्थ्य
बॉलीवुड
G.K
खेल
बिजनेस
गैजेट्स
पर्यटन
राजनीति
मौसम
ऑटो-वर्ल्ड
करियर/शिक्षा
लाइफस्टाइल
धर्म/ज्योतिष
सरकारी योजना
फेक न्यूज एक्सपोज़
मनोरंजन
क्राइम
चुनाव
ट्रेंडिंग
Covid-19







Total views : 2009095

