[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

स्वतंत्रता दिवस समारोह 26 जनवरी पुलिस लाइन मैदान में आयोजित होगा


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चूरूटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

स्वतंत्रता दिवस समारोह 26 जनवरी पुलिस लाइन मैदान में आयोजित होगा

स्वतंत्रता दिवस समारोह 26 जनवरी पुलिस लाइन मैदान में आयोजित होगा

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद अली पठान

चूरू : जिला मुख्यालय पर प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी स्वतंत्रता दिवस समारोह, 26 जनवरी 2026 पुलिस लाईन मैदान चूरू में आयोजित होगा। उक्त समारोह में पधारने वाले आम‌न्त्रित अतिथिगण, गणमान्य नागरिको पुलिस द्वारा समारोह स्थल के मुख्य प्रवेश द्वार पर डोरफॅम मेटल डिटेक्टर लगाकर एन्टीसबोटाज चैकिगं की जावेगी। अतः समारोह स्थल पर आने वाले व्यक्ति अपने साथ आपतिजनक वस्तु जैसे लाठी, हथियार, चाकू, बॉल, ज्वलनशील पदार्थ, माचिस इत्यादि नही लेकर आये। समारोह स्थल पर भी एचएचएमडी से जांचं की जावेंगी। अतः सर्वजन से जिला पुलिस की तरफ से आग्रह है कि उक्त चैकिगं में पुलिस का सहयोग करें। पुलिस द्वारा यह सारी प्रकिया आपकी सुरक्षा के लिए की जा रही है। साथ ही यह भी निवेदन हैं कि समारोह स्थल पर या आस-पास कोई संदिग्ध वस्तु या व्यक्ति नजर आये जो उसके सम्बन्ध में तुरन्त पुलिस को जिला नियन्त्रण कक्ष के दुरभाष न. 01562-252023 पर बताये अथवा निः शुल्क 112/100 नम्बर पर भी जिला नियन्त्रण कक्ष चूरू को सूचना दी जा सकती है।

Related Articles