बार काउंसिल ऑफ राजस्थान के वाइस चेयरमैन देवेन्द्र सिंह राठौड़ ने किया जनसंपर्क
बार काउंसिल ऑफ राजस्थान के वाइस चेयरमैन देवेन्द्र सिंह राठौड़ ने किया जनसंपर्क
जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद अली पठान
चूरू : राजस्थान उच्च न्यायालय, जोधपुर के प्रतिष्ठित एडवोकेट एवं बार काउंसिल ऑफ राजस्थान के वाइस चेयरमैन देवेन्द्र सिंह राठौड़ ने जनसंपर्क के दौरान अपने गांव महलाना में रात्रि विश्राम किया। उल्लेखनीय है कि बार काउंसिल ऑफ राजस्थान के वाइस चेयरमैन देवेन्द्र सिंह राठौड़ ने जोधपुर से 10 दिवसीय सम्पर्क अभियान के तहत बीकानेर, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, नोहर, भादरा सहित विभिन्न जिलों की स्थानीय बार कॉउन्सिल के अधिवक्ता साथिओं से आगामी बार काउंसिल ऑफ राजस्थान के होने वाले चुनाव के सम्बन्ध में सम्पर्क और विचार विमर्श किया।
एडवोकेट देवेंद्र सिंह राठौड़ ने बताया कि इससे पूर्व डूंगरपुर, बांसवाड़ा सहित दक्षिणी राजस्थान के जिलों की तथा पश्चिम राजस्थान के जैसलमेर, बाड़मेर, पाली आदि जिलों की स्थानीय बार के सभी अधिवक्ता साथिओं से सम्पर्क किया जा चुका है। राठौड़ ने बताया कि आगामी सम्पर्क हाड़ोती क्षेत्र के कोटा, बूँदी आदि तथा शेखावाटी क्षेत्र में किया जाएगा। सनद रहे कि बार कौंसिल ऑफ़ राजस्थान के चुनाव 5 वर्ष में होते हैं, जिसमें राजस्थान के करीब सवा लाख अधिवक्ता भाग लेते हैं और पांच वर्ष के लिए 25 सदस्यों का चुनाव करते हैं। महलाना गांव में मास्टर सुरेन्द्र सिंह राठौड़ सहित अधिवक्ताओं और ग्रामीणों ने एडवोकेट देवेंद्र सिंह राठौड़ का अभिनंदन किया।
देश
विदेश
प्रदेश
संपादकीय
वीडियो
आर्टिकल
व्यंजन
स्वास्थ्य
बॉलीवुड
G.K
खेल
बिजनेस
गैजेट्स
पर्यटन
राजनीति
मौसम
ऑटो-वर्ल्ड
करियर/शिक्षा
लाइफस्टाइल
धर्म/ज्योतिष
सरकारी योजना
फेक न्यूज एक्सपोज़
मनोरंजन
क्राइम
चुनाव
ट्रेंडिंग
Covid-19







Total views : 2009182
