[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

आमजन से जुड़े कामों को समय पर करने के निर्देश:जिला कलेक्टर ने डीएसओ ऑफिस का निरीक्षण किया, व्यवस्थाएं परखीं


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चूरूटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

आमजन से जुड़े कामों को समय पर करने के निर्देश:जिला कलेक्टर ने डीएसओ ऑफिस का निरीक्षण किया, व्यवस्थाएं परखीं

आमजन से जुड़े कामों को समय पर करने के निर्देश:जिला कलेक्टर ने डीएसओ ऑफिस का निरीक्षण किया, व्यवस्थाएं परखीं

चूरू : जिला कलेक्टर अभिषेक सुराणा ने गुरुवार को जिला रसद कार्यालय का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने कार्यालय में उपलब्ध व्यवस्थाओं का जायजा लिया और आमजन को प्रदान की जा रही सेवाओं की समीक्षा की। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर सुराणा ने अधिकारियों व कर्मचारियों को आमजन से जुड़े कार्यों का समयबद्ध एवं पारदर्शी तरीके से निपटारा सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कार्यालय में आने वाले प्रत्येक व्यक्ति को संतुष्टिजनक सेवाएं प्रदान की जाएं।

जिला कलेक्टर ने इस बात पर जोर दिया कि रसद विभाग की सेवाएं सीधे आमजन से जुड़ी हुई हैं। इसलिए प्रदेश सरकार की मंशा के अनुरूप आमजन को बेहतरीन सेवा प्रदायगी सुनिश्चित हो। उन्होंने ई-गवर्नेंस के अधिकतम उपयोग, शिकायतों के त्वरित समाधान, मासिक निरीक्षण पूरे करने, डीलरों के बिल भुगतान और लंबित परिवादों के समुचित निस्तारण के भी निर्देश दिए।

निरीक्षण के दौरान जिला कलेक्टर ने कार्यालय में साफ-सफाई, अभिलेखों के संधारण, एनएफएसए (राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम) के अंतर्गत लंबित प्रकरणों के निस्तारण और कार्यप्रणाली की जानकारी ली। जिला रसद अधिकारी (डीएसओ) अंशु तिवाड़ी ने उन्हें व्यवस्थाओं से अवगत करवाया। इस अवसर पर प्रवर्तन अधिकारी महिपाल सिंह, प्रवर्तन निरीक्षक संपत कुमार, जीतू सिंह, सीमा जूनवाल, प्रीति खेदड़ सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।

Related Articles