[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

ओलखां का बास ग्रामीणों ने एसडीओ को दिया ज्ञापन:गोशाला व गौ चिकित्सालय के लिए जमीन आवंटन की मांग


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
उदयपुरवाटीझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

ओलखां का बास ग्रामीणों ने एसडीओ को दिया ज्ञापन:गोशाला व गौ चिकित्सालय के लिए जमीन आवंटन की मांग

ओलखां का बास ग्रामीणों ने एसडीओ को दिया ज्ञापन:गोशाला व गौ चिकित्सालय के लिए जमीन आवंटन की मांग

उदयपुरवाटी : ओलखां का बास के ग्रामीणों ने बुधवार को उपखंड कार्यालय में गोशाला और गौ चिकित्सालय स्थापित करने के लिए ज्ञापन सौंपा है। ग्रामीणों ने चारागाह भूमि में से जमीन आवंटन की मांग की है।

जानकारी के अनुसार, ओलखां का बास के खसरा नंबर 731 में स्थित गोचर भूमि पर ग्रामीणों ने एक अस्थाई गौ चिकित्सा केंद्र बना रखा है। गांव की सामाजिक संस्था एनिमल रेस्क्यू रेंजर्स फाउंडेशन सेवा संस्थान द्वारा यहां गौ वंश का उपचार किया जा रहा है।

ग्रामीण इस चारागाह भूमि पर स्थाई रूप से गोशाला और गौ चिकित्सालय बनवाना चाहते हैं। इसके लिए वे जमीन का स्थायी आवंटन चाहते हैं, ताकि आवंटित भूमि पर एक स्थायी सुविधा स्थापित की जा सके।

ज्ञापन देने वालों में सुमेर सिंह रॉयल, विजय सिंह, संजय कुमार, कपिल कुमार, राकेश कुमार, शंकरलाल, महेश कुमार, गिरधारी लाल, विनोद सैनी, सुनील कुमार, उम्मेद सिंह, विजेंद्र सिंह, महेंद्र सिंह, शीशराम, दिनेश कुमार, राजेंद्र कुमार, नरेश कुमार, दिनेश ओलखा, अंकित ओलखा, ओपी चौधरी, राजू ओलखा और प्रहलाद सैनी सहित कई ग्रामीण शामिल थे।

Related Articles