[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

फतेहपुर में ट्रक से टकराई लोक परिवहन की बस:पांच घायल ट्रोमा सेंटर पहुंचे, एक गंभीर हालत में सीकर रेफर


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़फतेहपुरराजस्थानराज्यसीकर

फतेहपुर में ट्रक से टकराई लोक परिवहन की बस:पांच घायल ट्रोमा सेंटर पहुंचे, एक गंभीर हालत में सीकर रेफर

फतेहपुर में ट्रक से टकराई लोक परिवहन की बस:पांच घायल ट्रोमा सेंटर पहुंचे, एक गंभीर हालत में सीकर रेफर

जनमानस शेखावाटी सवंददाता : नैना शेखावत

फतेहपुर : फतेहपुर के हरसावा गांव के पास आज सुबह घने कोहरे के कारण एक भीषण सड़क हादसा हो गया। इस दुर्घटना में चार वाहन आपस में टकरा गए, जिसमें 10 लोग घायल हो गए। जिसमें से 5 लोगों को फतेहपुर के ट्रोमा सेंटर लेकर आया गया। जहां से एक गंभीर घायल को सीकर रेफर कर दिया।

घने कोहरे से कम हुई दृश्यता

यह हादसा फतेहपुर सदर थाना क्षेत्र में हुआ। जानकारी के अनुसार, सबसे पहले एक लोक परिवहन बस और एक ट्रक की टक्कर हुई। इसके तुरंत बाद, एक और ट्रक और एक जीप भी इन वाहनों से टकरा गए। पुलिस ने बताया कि घने कोहरे के कारण दृश्यता कम होने से यह दुर्घटना हुई।

एम्बुलेंस की मदद से घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया।

गंभीर घायल सीकर रेफर

हादसे की सूचना मिलते ही फतेहपुर सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने सभी घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया। घायलों में से अधिकांश की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है, हालांकि ट्रक चालक जगदीश पुत्र कुमराम (30, जैतासर, पाली) गंभीर रूप से घायल होने के कारण उसे सीकर रेफर किया गया है।

घायलों में महिपाल पुत्र भगीरथ (32, ढांढण), सुरेंद्र सिंह पुत्र भगीरथ सिंह (रोहलसाहबसर) और आसिफ पुत्र समसेर (20, रोल साबसर) भी शामिल हैं। पुलिस ने बताया कि वाहनों की गति कम होने के कारण बड़ा जानमाल का नुकसान टल गया।

7 दिन पहले हुआ था बड़ा हादसा

बुधवार को जयपुर बीकानेर हाईवे पर हरसावा गांव के पास जिस स्थान पर हादसा हुआ उसी स्थान पर मकर संक्रांति के दिन 14 जनवरी को एक कार और ट्रक में भीषण हादसा हुआ था जिसमें 7 महिलाओं की मौत हुई थी इसके बाद 7 दिन में इसी स्थान पर यह दूसरा बड़ा सड़क हादसा है।

हादसे के बाद आधे घंटे लगा जाम

चार गाड़ियों एक साथ टकरा जाने के कारण हादसे वाले स्थान पर आधे घंटे तक 3 किलोमीटर लंबा जाम लग गया जिससे हाईवे पर दोनों और जा रहे वाहन चालकों को भारी समस्याओं का सामना करना पड़ा। सदर पुलिस ने मौके पर जाकर जाम को खुलवाया।

Related Articles