[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

साइबर फ्रॉड के लिए अकाउंट देने वाले 2 गिरफ्तार:दोनों के अकाउंट से लाखों रुपए का ट्रांजैक्शन हुआ,6 से ज्यादा राज्यों में शिकायत दर्ज थी


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़राजस्थानराज्यसीकर

साइबर फ्रॉड के लिए अकाउंट देने वाले 2 गिरफ्तार:दोनों के अकाउंट से लाखों रुपए का ट्रांजैक्शन हुआ,6 से ज्यादा राज्यों में शिकायत दर्ज थी

साइबर फ्रॉड के लिए अकाउंट देने वाले 2 गिरफ्तार:दोनों के अकाउंट से लाखों रुपए का ट्रांजैक्शन हुआ,6 से ज्यादा राज्यों में शिकायत दर्ज थी

जनमानस शेखावाटी सवंददाता : नैना शेखावत

सीकर : सीकर की कोतवाली थाना पुलिस ने साइबर ठगों के गिरोह के खिलाफ बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। कोतवाली पुलिस ने साइबर ठगों को अकाउंट उपलब्ध करवाने के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपियों के बैंक खातों से लाखों रुपए के फ्रॉड अमाउंट का ट्रांजैक्शन हो चुका है। दोनों के बैंक खातों के खिलाफ देश के करीब 6 राज्यों में शिकायतें दर्ज हैं। अब पुलिस इनकी गैंग से जुड़े अन्य लोगों का पता लग रही है।

कोतवाली थाना SHO सुनील कुमार जांगिड़ ने बताया कि मामले में दो आरोपी खुशीराम गुर्जर (21) पुत्र ख्यालीराम निवासी नवलगढ़ हाल जयपुर रोड सीकर और सोमराज विश्नोई(21) पुत्र बाबूलाल निवासी बाप हाल राधाकिशनपुरा को गिरफ्तार किया गया है। दोनों के बैंक अकाउंट से फ्रॉड के लाखों रुपए का ट्रांजैक्शन हो चुका है। दोनों आरोपियों से इनके गिरोह से जुड़े लोगों के बारे में पूछताछ की जा रही है। आरोपियों के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज किया गया है।

दरअसल आरोपी खुशीराम के बैंक अकाउंट में फ्रॉड अमाउंट आने की जानकारी पुलिस को मिली। ऐसे में पुलिस ने खुशीराम को पूछताछ के लिए बुलाया। तब उसने बताया कि सोमराज ने उसका बैंक अकाउंट खुलवाया था। इसके बाद पुलिस ने मामले में सोमराज को पकड़ा।

तब पुलिस को जानकारी मिली कि सोमराज लोगों को 5 से 10 हजार रुपए का लालच देकर इसी तरह उनके डॉक्यूमेंट से बैंक अकाउंट खुलवाता है। इसके बाद उस बैंक अकाउंट में साइबर ठग फ्रॉड का अमाउंट लेते हैं और उसे एटीएम,चेक और पोस मशीन के जरिए निकालते हैं। सोमराज को अकाउंट उपलब्ध करवाने के लिए अच्छा कमीशन मिलता था।

पुलिस को अंदेशा है कि सोमराज ने शेखावाटी में कई लोगों को लालच देकर उनके बैंक अकाउंट खुलवाए और फिर उनमें फ्रॉड की राशि आई। सोमराज और खुशीराम के बैंक अकाउंट के खिलाफ उड़ीसा, झारखंड, महाराष्ट्र, कर्नाटक, पश्चिम बंगाल सहित देश के कई राज्यों में शिकायत दर्ज है।

SHO सुनील कुमार जांगिड़ ने बताया कि फिलहाल दोनों आरोपियों के बैंक अकाउंट का पूरा रिकॉर्ड चेक किया जा रहा है। इनकी गैंग से जुड़े बाकी लोगों की तलाश भी की जा रही है जिससे कि इनकी गैंग के बाकी लोगों का पता चल सके। इस कार्रवाई में कोतवाली पुलिस थाने के कांस्टेबल आशीष की विशेष भूमिका रही।

Related Articles