जसरापुर पीपली स्टैंड के पास सड़क की बदहाली पर फूटा ग्रामीणों का गुस्सा, प्रदर्शन किया, गहरे गड्ढे से बड़े हादसे की आशंका
जसरापुर पीपली स्टैंड के पास सड़क की बदहाली पर फूटा ग्रामीणों का गुस्सा, प्रदर्शन किया, गहरे गड्ढे से बड़े हादसे की आशंका
जनमानस शेखावाटी संवाददाता : विजेन्द्र शर्मा
खेतड़ी : खेतड़ी उपखंड के जसरापुर ग्राम पंचायत के पीपली स्टैंड के पास सड़क की बदहाली को लेकर मंगलवार को ग्रामीणों का आक्रोश फूट पड़ा। चौराहे से ढाणी बाढान–चिड़ावा जाने वाली सड़क पर बने गहरे गड्ढे के विरोध में ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया। यह प्रदर्शन उमराव सिंह दोराता और रविंद्र सिंह निर्वाण के नेतृत्व में किया गया। ग्रामीणों के अनुसार एमडीआर-93 चौराहे से चिड़ावा जाने वाले मार्ग पर निजी विद्यालय और बाजार के बीच की सड़क पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो चुकी है।
सड़क पर बना गड्ढा इतना गहरा है कि दोपहिया और चारपहिया वाहन चालकों को प्रतिदिन जोखिम उठाकर गुजरना पड़ता है।ग्रामीणों ने बताया कि जसरापुर से झुंझुनूं की ओर एमडीआर-93 सड़क निर्माण के समय पीपली स्टैंड के पास चिड़ावा जाने वाली सड़क को दो-तीन फीट नीचे छोड़ दिया गया था। इसी कारण सड़क लगातार धंसती चली गई और अब वहां बड़ा गड्ढा बन गया है। इस मार्ग से प्रतिदिन सैकड़ों वाहन गुजरते हैं, जिससे किसी बड़े हादसे की आशंका बनी रहती है।
गड्ढे के कारण दोपहिया वाहन चालक आए दिन दुर्घटनाओं का शिकार हो रहे हैं। कुछ दिन पहले मूंगफली से भरा एक ट्रैक्टर भी इसी गड्ढे में पलट गया था। लगातार हो रही घटनाओं से ग्रामीणों में प्रशासन के प्रति नाराजगी बढ़ती जा रही है।ग्रामीणों का कहना है कि बारिश के दौरान हालात और ज्यादा खराब हो जाते हैं। गड्ढे में पानी भर जाने से पैदल चलना भी मुश्किल हो जाता है और दोपहिया वाहन चालकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है।
ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि पीपली स्टैंड के पास चिड़ावा जाने वाली सड़क के गड्ढे को जल्द दुरुस्त नहीं किया गया तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा, जिसकी पूरी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी। प्रदर्शन में ईश्वर अवाना, सुमित धांनिया, सुमेर महरिया, कपिल धांनिया, ईश्वर सिंह धांनिया, सुरेश पटेल, मोहनलाल महरिया, आजाद राठी, ताराचंद धनिया, सुरेंद्र अवाना, प्रदीप महरिया, लूणाराम कुमावत, करणपाल धांनिया सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद
देश
विदेश
प्रदेश
संपादकीय
वीडियो
आर्टिकल
व्यंजन
स्वास्थ्य
बॉलीवुड
G.K
खेल
बिजनेस
गैजेट्स
पर्यटन
राजनीति
मौसम
ऑटो-वर्ल्ड
करियर/शिक्षा
लाइफस्टाइल
धर्म/ज्योतिष
सरकारी योजना
फेक न्यूज एक्सपोज़
मनोरंजन
क्राइम
चुनाव
ट्रेंडिंग
Covid-19





Total views : 2009256


