डंपर की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत:ससुराल से लौट रहा था, भोजासर-रतनगढ़ के बीच हुआ हादसा
डंपर की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत:ससुराल से लौट रहा था, भोजासर-रतनगढ़ के बीच हुआ हादसा
रतनगढ़ : चूरू जिले के रतनगढ़ थाना क्षेत्र में एक सड़क हादसे में बाइक सवार युवक की मौत हो गई। यह घटना भोजासर से आगे रतनगढ़ के पास हुई, जहां एक तेज रफ्तार डंपर ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे के बाद डंपर ड्राइवर मौके से फरार हो गया। मृतक 31 वर्षीय गजानंद प्रजापत गांव भरतियों की ढाणी का निवासी था। वह अपने ससुराल गांव चाड़वास गया हुआ था और वहां से रतनगढ़ की तरफ लौट रहा था।
रिपोर्ट के अनुसार जब गजानंद भोजासर से आगे गोलाई के पास पहुंचा, तभी रतनगढ़ की ओर से आ रहे एक डंपर ने उसकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि गजानंद को गंभीर चोटें आईं।
हादसे के बाद पीछे से आ रहे भोजासर निवासी संदीप सिंह और रतनगढ़ निवासी रामवीर सिंह रायका ने घायल गजानंद को तुरंत रतनगढ़ के सरकारी अस्पताल पहुंचाया। हालांकि, डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलने पर परिजन अस्पताल पहुंचे। पुलिस ने शव को मोर्चरी में रखवाकर पोस्टमार्टम की कार्रवाई पूरी की। रतनगढ़ पुलिस ने बताया कि दुर्घटना करने वाला डंपर चालक मौके से फरार हो गया है और उसकी तलाश की जा रही है। मृतक के चचेरे भाई विनोद कुमार ने इस संबंध में रतनगढ़ थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई है।
देश
विदेश
प्रदेश
संपादकीय
वीडियो
आर्टिकल
व्यंजन
स्वास्थ्य
बॉलीवुड
G.K
खेल
बिजनेस
गैजेट्स
पर्यटन
राजनीति
मौसम
ऑटो-वर्ल्ड
करियर/शिक्षा
लाइफस्टाइल
धर्म/ज्योतिष
सरकारी योजना
फेक न्यूज एक्सपोज़
मनोरंजन
क्राइम
चुनाव
ट्रेंडिंग
Covid-19






Total views : 2009264


