पलसाना में श्रीयादे माता जन्मोत्सव मनाया:सरकार से जन्मोत्सव पर राजकीय अवकाश घोषित करने की मांग
पलसाना में श्रीयादे माता जन्मोत्सव मनाया:सरकार से जन्मोत्सव पर राजकीय अवकाश घोषित करने की मांग
पलसाना : पलसाना नगर पालिका क्षेत्र में कुम्हार-कुमावत समाज की आराध्य देवी मां श्रीयादे माता का जन्मोत्सव श्रद्धापूर्वक मनाया गया। इस अवसर पर समाज ने राज्य सरकार से मां श्रीयादे माता के जन्मोत्सव को राजकीय अवकाश घोषित करने की मांग की। यह जन्मोत्सव विश्वकर्मा कुमावत समाज भवन में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में समाज के लोगों ने मां श्रीयादे माता की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित कर पूजा-अर्चना की।
नवीन कुमार दक्ष ने बताया कि सतयुग में धर्म की पुनर्स्थापना में मां श्रीयादे माता का महत्वपूर्ण योगदान रहा है। उनका जन्मोत्सव माघ शुक्ल पक्ष की द्वितीया तिथि को मनाया जाता है, जिसे कुम्हार-कुमावत समाज प्रतिवर्ष उत्साह के साथ मनाता है। इस विशेष दिन पर समाज के घरों में मिठाइयां और पकवान बनाए जाते हैं, जिन्हें मां को भोग के रूप में अर्पित किया जाता है। कार्यक्रम के दौरान समाज के प्रतिनिधियों ने राज्य सरकार से आग्रह किया कि समाज हित में मां श्रीयादे माता के जन्मोत्सव को राजकीय अवकाश घोषित किया जाए।
रामचंद्र सालड़ीवाल के अनुसार, इस अवसर पर बड़ी संख्या में समाजजन उपस्थित रहे। मंच पर वरिष्ठ समाजसेवी गुलाबजी राजोरिया, सेवानिवृत्त तहसीलदार भंवरलाल, भागीरथ नेमिवाल, राजेश कुदाल, बाबूलाल सालड़ीवाल, प्रकाश राजोरिया, प्रधानाचार्य राकेश बबेरवाल, नेमीचंद बड़ीवाल, मोहन नेमिवाल, बसंत सालड़ीवाल और राजेश सालड़ीवाल सहित कई गणमान्य नागरिक मौजूद थे।
इसी मौके पर स्वर्गीय राहुल कुमावत की द्वितीय पुण्यतिथि पर 31 जनवरी को आयोजित होने वाले रक्तदान शिविर के पोस्टर का भी विमोचन किया गया।
देश
विदेश
प्रदेश
संपादकीय
वीडियो
आर्टिकल
व्यंजन
स्वास्थ्य
बॉलीवुड
G.K
खेल
बिजनेस
गैजेट्स
पर्यटन
राजनीति
मौसम
ऑटो-वर्ल्ड
करियर/शिक्षा
लाइफस्टाइल
धर्म/ज्योतिष
सरकारी योजना
फेक न्यूज एक्सपोज़
मनोरंजन
क्राइम
चुनाव
ट्रेंडिंग
Covid-19







Total views : 2009306


