[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

फतेहपुर में गायों को दुर्घटना से बचाने की पहल:युवा टीम गाजी खान लगा रही गले में रेडियम पट्टे


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़फतेहपुरराजस्थानराज्यसीकर

फतेहपुर में गायों को दुर्घटना से बचाने की पहल:युवा टीम गाजी खान लगा रही गले में रेडियम पट्टे

फतेहपुर में गायों को दुर्घटना से बचाने की पहल:युवा टीम गाजी खान लगा रही गले में रेडियम पट्टे

फतेहपुर : फतेहपुर में हाईवे पर गायों को बचाने के उद्देश्य से कस्बे की ‘टीम गाजी खान’ ने गायों के गले में रेडियम बांधने का अभियान चलाया है।टीम ने अब तक लगभग 500 गायों के गले में रेडियम के पट्टे लगाए हैं। इसका उद्देश्य है कि वाहन चालकों को दूर से ही गायें दिखाई दें, जिससे गायें और वाहन दोनों दुर्घटनाओं से बच सकें। इस अभियान में रिजवान खान, विकास स्वामी, एजाज खान, सोहेल खान, अटल, शाहरुख खान और शाहिद सहित अन्य युवा सक्रिय रूप से शामिल रहे।

Related Articles