आशान्वित ब्लॉक कार्यक्रम और बीस सूत्री कार्यक्रम को लेकर दिए निर्देश
आशान्वित ब्लॉक कार्यक्रम और बीस सूत्री कार्यक्रम को लेकर दिए निर्देश
जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद अली पठान
चूरू : जिला कलक्टर ने आशान्वित ब्लॉक कार्यक्रम और बीस सूत्री कार्यक्रम की मासिक समीक्षा बैठक में कार्यक्रमों की बिंदुवार समीक्षा की और संबंधित विभागों को नियमित मॉनीटरिंग करने और इंडिकेटर्स की शत-प्रतिशत लक्ष्य प्राप्ति के लिए विस्तृत निर्देश दिए।
उन्होंने ग्रामीण विकास विभाग को राजीविका के तहत स्वयं सहायता समूहों को रिवोल्विंग फंड का वितरण बढ़ाने व प्रधानमंत्री आवास योजना के अन्तर्गत आवास निर्माण की प्रगति बढ़ाने के निर्देश दिए। नीति आयोग के आशान्वित ब्लॉक कार्यक्रम अन्तर्गत आशान्वित ब्लॉक राजगढ़ के लिए चिकित्सा विभाग को संस्थागत प्रसव, एएनसी रजिस्ट्रेशन शत-प्रतिशत करने, जन्म के समय कम वजन वाले शिशुओं की संख्या कम करने के लिए पोषण व स्वास्थ्य गतिविधियां बढ़ाने की बात कही।
आईसीडीएस अधिकारियों को आंगनबाड़ी केन्द्रों पर पेयजल कनेक्शन की शत-प्रतिशत उपलब्धता सुनिश्चित करने, शिक्षा अधिकारियों को 10 वीं कक्षा के परीक्षा परिणाम में विद्यार्थियों के प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण होने के लिए प्रयास करने 89 और गुणवत्तापूर्ण परिणाम सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने गुरु गोलवलकर आकांक्षी विकास योजना के तहत गतिविधियों की भी समीक्षा की। सीपीओ भागचंद खारिया ने रूपरेखा प्रस्तुत की।
देश
विदेश
प्रदेश
संपादकीय
वीडियो
आर्टिकल
व्यंजन
स्वास्थ्य
बॉलीवुड
G.K
खेल
बिजनेस
गैजेट्स
पर्यटन
राजनीति
मौसम
ऑटो-वर्ल्ड
करियर/शिक्षा
लाइफस्टाइल
धर्म/ज्योतिष
सरकारी योजना
फेक न्यूज एक्सपोज़
मनोरंजन
क्राइम
चुनाव
ट्रेंडिंग
Covid-19





Total views : 2009257


