खेतड़ी में मकान में घुसा लेपर्ड:शोर मचाने पर दीवार फांदकर भागा, वन विभाग की टीम जांच में जुटी
खेतड़ी में मकान में घुसा लेपर्ड:शोर मचाने पर दीवार फांदकर भागा, वन विभाग की टीम जांच में जुटी
खेतड़ी : खेतड़ी के आवासीय क्षेत्र में एक लेपर्ड के घुसने से ग्रामीणों में चिंता का माहौल है। सूचना मिलने पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और आवश्यक जानकारी जुटाई। वार्ड 16 निवासी सुभाष कुमार ने बताया कि वो अपने घर में सो रहे थे, तभी रात करीब एक बजे उन्हें सामान बिखरने की आवाज सुनाई दी। उठकर देखने पर उन्होंने पाया कि एक लेपर्ड उनके मकान में घुस आया था। उनके शोर मचाने पर लेपर्ड दीवार फांदकर भाग गया।
घटना की सूचना पर वन विभाग के वनरक्षक अरुण कुमार अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने घटनास्थल का मुआयना किया और मिले पगमार्क के निशान से लेपर्ड के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है। खेतड़ी बांसियाल रिजर्व कंजर्वेशन में करीब 15 से अधिक लेपर्ड मौजूद हैं। अक्सर ये लेपर्ड कंजर्वेशन से निकलकर आबादी क्षेत्र में आ जाते हैं। ग्रामीणों के अनुसार, रिजर्व कंजर्वेशन की चारदीवारी मात्र चार फीट ऊंची होने के कारण जंगली जानवर आसानी से आबादी क्षेत्र में प्रवेश कर जाते हैं।
पूर्व में भी जंगली जानवर आबादी क्षेत्र में मवेशियों और लोगों पर हमला कर चुके हैं। ग्रामीणों का कहना है कि वन विभाग द्वारा जंगली जानवरों को कंजर्वेशन में रोकने के लिए कोई प्रभावी कदम नहीं उठाए जा रहे हैं, जिससे उनमें भय बना हुआ है। इस मौके पर पार्षद लीलाधर सैनी, सुभाष कुमार, सतीश कुमार, अजीत सिंह, शीशराम, विजेश कुमार, अमित सैनी, राकेश कुमार सहित अनेक ग्रामीण मौजूद थे।
देश
विदेश
प्रदेश
संपादकीय
वीडियो
आर्टिकल
व्यंजन
स्वास्थ्य
बॉलीवुड
G.K
खेल
बिजनेस
गैजेट्स
पर्यटन
राजनीति
मौसम
ऑटो-वर्ल्ड
करियर/शिक्षा
लाइफस्टाइल
धर्म/ज्योतिष
सरकारी योजना
फेक न्यूज एक्सपोज़
मनोरंजन
क्राइम
चुनाव
ट्रेंडिंग
Covid-19





Total views : 2009257


