रींगस में सनातनी एकता का विराट संगम, जय श्रीराम के नारों से गूंज उठा मठ महादेव परिसर
रींगस में सनातनी एकता का विराट संगम, जय श्रीराम के नारों से गूंज उठा मठ महादेव परिसर
जनमानस शेखावाटी सवंददाता : नैना शेखावत
रींगस : सीकर जिले के रींगस शहर स्थित प्राचीन मठ महादेव परिसर में रविवार को विराट हिन्दू सम्मेलन का भव्य आयोजन किया गया। सम्मेलन में हजारों की संख्या में सनातन धर्मावलंबियों ने भाग लिया। आयोजन स्थल जय श्रीराम के गगनभेदी नारों से गूंज उठा, जिससे पूरे क्षेत्र में धार्मिक उल्लास और उत्साह का वातावरण बन गया।
सम्मेलन से पूर्व नगर के विभिन्न सामाजिक एवं धार्मिक संगठनों के संयुक्त तत्वावधान में देवी-देवताओं की भव्य एवं आकर्षक शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा कस्बे के प्रमुख मार्गों से होती हुई मठ महादेव परिसर पहुंची। मार्ग में श्रद्धालुओं द्वारा पुष्पवर्षा कर शोभायात्रा का भव्य स्वागत किया गया। शोभायात्रा में देवी-देवताओं एवं महापुरुषों की सुसज्जित झांकियां श्रद्धालुओं के आकर्षण का केंद्र रहीं।
विराट हिन्दू सम्मेलन संत-महात्माओं के सानिध्य में संपन्न हुआ। संतों ने अपने प्रवचनों में सनातन संस्कृति की महत्ता, धर्म रक्षा तथा सामाजिक एकता पर विस्तार से प्रकाश डाला। वक्ताओं ने कहा कि ऐसे आयोजनों से समाज में संस्कार, सद्भाव और संगठन की भावना मजबूत होती है।
आयोजन को लेकर क्षेत्रवासियों में विशेष उत्साह देखने को मिला। आयोजन समिति की ओर से व्यवस्थाओं को सुचारु बनाए रखने के लिए स्वयंसेवकों के साथ स्काउट-गाइड की तैनाती की गई, वहीं शांति एवं सुरक्षा व्यवस्था के लिए पुलिस जाब्ता भी मुस्तैद रहा।
सम्मेलन में महिला, पुरुष एवं युवा बड़ी संख्या में शामिल हुए। आयोजकों के अनुसार विराट हिन्दू सम्मेलन समाज में धार्मिक चेतना जागृत करने और सनातनी एकता का संदेश देने का सशक्त माध्यम बना।
देश
विदेश
प्रदेश
संपादकीय
वीडियो
आर्टिकल
व्यंजन
स्वास्थ्य
बॉलीवुड
G.K
खेल
बिजनेस
गैजेट्स
पर्यटन
राजनीति
मौसम
ऑटो-वर्ल्ड
करियर/शिक्षा
लाइफस्टाइल
धर्म/ज्योतिष
सरकारी योजना
फेक न्यूज एक्सपोज़
मनोरंजन
क्राइम
चुनाव
ट्रेंडिंग
Covid-19







Total views : 2009100


