[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

कछुआ बेचने के नाम पर ठगी, आरोपी गिरफ्तार:4 साल से फरार था 5 हजार रुपए का इनामी बदमाश


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़नीमकाथानाराजस्थानराज्यसीकर

कछुआ बेचने के नाम पर ठगी, आरोपी गिरफ्तार:4 साल से फरार था 5 हजार रुपए का इनामी बदमाश

कछुआ बेचने के नाम पर ठगी, आरोपी गिरफ्तार:4 साल से फरार था 5 हजार रुपए का इनामी बदमाश

पाटन : पाटन पुलिस ने रविवार को कछुआ बेचने के नाम पर ठगी के मामले में फरार चल रहे 5000 रुपए के इनामी आरोपी घोलूराम बावरिया को गिरफ्तार किया है। आरोपी पिछले चार साल से पुलिस की गिरफ्त से बाहर था।

बिजली फिटिंग के काम के लिए बुलाया था

पाटन थानाधिकारी रमेश मीणा ने बताया कि 12 मार्च 2021 को किशोरीलाल निवासी कांकड़ का तिबारा, दरीबा ने मामला दर्ज कराया था। शिकायत के अनुसार, कृष्ण कुमार बावरिया ने मनोज कुमार और दिनेश कुमार को बिजली फिटिंग के काम के लिए अपने घर बुलाया था।

काम के दौरान मनोज और दिनेश की कृष्ण बावरिया से जान-पहचान हो गई। कृष्ण ने उन्हें बड़े रुपए कमाने का लालच दिया और अपनी बोलेरो, ब्रेजा गाड़ी तथा एक ट्रैक्टर दिखाकर प्रभावित किया।

3 अप्रैल 2021 को सुबह 10 बजे कृष्ण बावरिया ने मनोज को फोन कर बताया कि दौसा की एक पार्टी के पास ‘माल’ है। उसने मनोज और दिनेश को पावटा बुलाया और सस्ते में कछुआ खरीदकर महंगे में बेचने का झांसा दिया। इस प्रकार उसने दोनों से चार लाख बीस हजार रुपए की ठगी की।

मुख्य आरोपी पहले ही न्यायिक हिरासत में भेजा जा चुका

ठगी की इस घटना के बाद मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई थी। जांच के दौरान मुख्य आरोपी कृष्ण बावरिया को पहले ही गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा जा चुका है। हालांकि, घोलूराम बावरिया और मामराज बावरिया घटना के बाद से ही फरार चल रहे थे।

सीकर पुलिस अधीक्षक ने दोनों आरोपियों पर 5000 रुपए का इनाम घोषित किया था। पुलिस टीम ने वांछित आरोपी की तलाश में बल्लपुरा, छाजा की नांगल, नारनौल, झुंझुनूं, कोटपूतली, मुंडावर, थानागाजी और अलवर सहित कई संभावित ठिकानों पर छापेमारी की।

साइबर सेल सीकर के सहयोग से कॉल डिटेल रिकॉर्ड (सीडीआर) प्राप्त किए गए और संभावित ठिकानों पर दबिश दी गई। लंबी तलाश के बाद पुलिस टीम ने वांछित आरोपी घोलूराम बावरिया को आज गिरफ्तार कर लिया किया है।

Related Articles