चिड़ावा-सिंघाना रोड पर पिकअप और कार की टक्कर:बाइक सवार दो युवक चपेट में आए, झुंझुनूं रेफर
चिड़ावा-सिंघाना रोड पर पिकअप और कार की टक्कर:बाइक सवार दो युवक चपेट में आए, झुंझुनूं रेफर
चिड़ावा : चिड़ावा-सिंघाना मार्ग पर रविवार दोपहर एक सड़क हादसा हुआ। लाल चौक के पास एक पिकअप और स्कोडा कार की आमने-सामने की टक्कर हो गई। इस दौरान एक बाइक भी चपेट में आ गई, जिससे उस पर सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। टक्कर इतनी भीषण थी कि स्कोडा कार का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। हालांकि, एयरबैग खुलने से कार चालक सुरक्षित बच गया। भिड़ंत के बाद पिकअप बेकाबू होकर सड़क किनारे एक खेत में जा घुसी।
घायल बाइक सवार युवकों की पहचान ठिचोली निवासी अनुराग और अमित के रूप में हुई है। स्थानीय लोगों की मदद से सूचना मिलने पर 108 एम्बुलेंस मौके पर पहुंची और दोनों घायलों को चिड़ावा उप जिला अस्पताल पहुंचाया गया।
घायल युवक झुंझुनूं रेफर
चिड़ावा उप जिला अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने युवकों की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें झुंझुनूं जिला अस्पताल रेफर कर दिया। घटना की जानकारी मिलते ही चिड़ावा पुलिस के एएसआई राजेंद्र कुमार और कॉन्स्टेबल बनवारी लाल अस्पताल पहुंचे और मामले की जांच शुरू की।
देश
विदेश
प्रदेश
संपादकीय
वीडियो
आर्टिकल
व्यंजन
स्वास्थ्य
बॉलीवुड
G.K
खेल
बिजनेस
गैजेट्स
पर्यटन
राजनीति
मौसम
ऑटो-वर्ल्ड
करियर/शिक्षा
लाइफस्टाइल
धर्म/ज्योतिष
सरकारी योजना
फेक न्यूज एक्सपोज़
मनोरंजन
क्राइम
चुनाव
ट्रेंडिंग
Covid-19







Total views : 2009493


