[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

मतदाता पुनरीक्षण प्रक्रिया को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रशासन को सौंपा ज्ञापन


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चूरूटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

मतदाता पुनरीक्षण प्रक्रिया को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रशासन को सौंपा ज्ञापन

मतदाता पुनरीक्षण प्रक्रिया को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रशासन को सौंपा ज्ञापन

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद अली पठान

चूरू : मतदाता पुनरीक्षण की प्रक्रिया में अनियमितताओं के आरोप लगाते हुए कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जिला निर्वाचन अधिकारी एवं निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी, विधानसभा चूरू को ज्ञापन सौंपकर त्वरित हस्तक्षेप की मांग की।

राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार एवं प्रदेश उपाध्यक्ष रफीक मंडेलिया के नेतृत्व में चूरू शहर एवं देहात ब्लॉक कांग्रेस कमेटी द्वारा यह ज्ञापन दिया गया। ज्ञापन में बिना ठोस कारण एवं आवश्यक विवरण के बड़ी संख्या में फॉर्म-7 जमा किए जाने पर आपत्ति जताई गई तथा अब तक जमा किए गए फॉर्म-6, 7 एवं 8 की संकलित सूची उपलब्ध कराने की मांग की गई।

ज्ञापन में बताया गया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार राजस्थान प्रदेश में मतदाता पुनरीक्षण की प्रक्रिया संचालित की जा रही है। 12 दिसम्बर 2025 को प्रारूप मतदाता सूची का प्रकाशन किया गया था तथा 12 दिसम्बर 2025 से 15 जनवरी 2026 तक दावे एवं आपत्तियां दर्ज करने की अवधि निर्धारित की गई थी।

कांग्रेस नेताओं ने आरोप लगाया कि इलेक्टोरल मैनुअल 2023 के पैरा 11.3.2 (2) के अनुसार बल्क में आवेदन स्वीकार नहीं किए जा सकते। एक मतदाता केवल एक ही फॉर्म (दावा अथवा आपत्ति) प्रस्तुत कर सकता है, जबकि मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के बीएलए-2 प्रतिदिन अधिकतम 10 फॉर्म ही जमा करा सकते हैं। साथ ही फॉर्म में मतदाता की संपूर्ण जानकारी, मोबाइल नंबर, साक्ष्य एवं अंडरटेकिंग संलग्न होना अनिवार्य है।

ज्ञापन में यह भी उल्लेख किया गया कि एसडीएम कार्यालय में नियमों के विरुद्ध एक राजनीतिक दल के कार्यकर्ताओं द्वारा एक ही दिन में सैकड़ों से लेकर हजारों की संख्या में फॉर्म-6 एवं फॉर्म-7 जमा किए गए, जो निर्वाचन आयोग के निर्देशों का स्पष्ट उल्लंघन है।

कांग्रेस ने मांग की कि ऐसे सभी नियम-विरुद्ध जमा फॉर्मों पर कोई संज्ञान न लिया जाए, उनकी संकलित सूची पार्टी को उपलब्ध कराई जाए तथा नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाए।

इस अवसर पर पीसीसी सचिव रियाजत खां, चूरू शहर ब्लॉक अध्यक्ष असलम खोखर, देहात ब्लॉक अध्यक्ष किशोर धान्धू, पंचायत समिति प्रतिपक्ष नेता धर्मेन्द्र बुडानिया, जिला उपाध्यक्ष जमील चौहान, मो. हुसैन निर्बाण, रमजान खान, अबरार खां, असलम खां मोयल, अजीज दिलावरखानी, विमल शर्मा, आरिफ रिसालदार, शिवकुमार शर्मा सहित अनेक कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Related Articles