हज़रत मीरूशाह रहमतुल्लाह अलैह का 108वां उर्स मुबारक आज, दरगाह पर उमड़ा अकीदतमंदों का सैलाब
हज़रत मीरूशाह रहमतुल्लाह अलैह का 108वां उर्स मुबारक आज, दरगाह पर उमड़ा अकीदतमंदों का सैलाब
जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद अली पठान
चूरू : चूरू जिला मुख्यालय के ईदगाह मोहल्ले में स्थित दरगाह हज़रत मीरूशाह रहमतुल्लाह अलैह का 108वां उर्स मुबारक पूरे अकीदत व एहतराम के साथ मनाया जा रहा है। दरगाह के सज्जादा नशीन हज़रत गुलामनबी खान ने जानकारी देते हुए बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी चूरू के मशहूर-मारूफ बुजुर्ग, कुतबे वक्त हज़रत किब्ला मीरूशाह रहमतुल्लाह अलैह का उर्स 17 जनवरी 2026, शनिवार को अदा किया जा रहा है।
सज्जादा नशीन ने कहा कि बुजुर्गाने दीन के फय्यूज़ो-बरकात जिस तरह उनकी हयात-ए-पाक में जारी रहते हैं, उसी तरह उनके विसाल के बाद भी उनकी मदद और फरियादरसी का सिलसिला कायम रहता है। उन्होंने सभी अकीदतमंदों से तय कार्यक्रम के अनुसार उर्स में अधिक से अधिक संख्या में शरीक होकर फय्यूज़ो-बरकात हासिल करने की अपील की।
उर्स कार्यक्रम इस प्रकार रहेगा : शनिवार सुबह फजर की नमाज़ के बाद कुरआन खानी व नातखानी होगी। सुबह 8 बजे तक उलमा-ए-किराम की तकरीरें होंगी। सुबह 11 बजे फातिहा, गुलपोशी व चादरपोशी के बाद लंगर तकसीम किया जाएगा। जोहर की नमाज़ के बाद सलातो-सलाम के साथ कुल की रस्म अदा की जाएगी। उर्स के मौके पर दरगाह परिसर में रौनक बनी हुई है और अकीदतमंद दूर-दराज़ से पहुंचकर दुआएं मांग रहे हैं।
देश
विदेश
प्रदेश
संपादकीय
वीडियो
आर्टिकल
व्यंजन
स्वास्थ्य
बॉलीवुड
G.K
खेल
बिजनेस
गैजेट्स
पर्यटन
राजनीति
मौसम
ऑटो-वर्ल्ड
करियर/शिक्षा
लाइफस्टाइल
धर्म/ज्योतिष
सरकारी योजना
फेक न्यूज एक्सपोज़
मनोरंजन
क्राइम
चुनाव
ट्रेंडिंग
Covid-19





Total views : 2001953


