[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

भामाशाह की पहल से विद्यालय में गरमागरम जलेबी-पकौड़ी का भोज


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़नवलगढ़राजस्थानराज्य

भामाशाह की पहल से विद्यालय में गरमागरम जलेबी-पकौड़ी का भोज

भामाशाह की पहल से विद्यालय में गरमागरम जलेबी-पकौड़ी का भोज

जनमानस शेखावाटी संवाददाता :  रविन्द्र पारीक

नवलगढ़ : नवलगढ़ स्थित राजकीय उच्च प्राथमिक बालिका विद्यालय में शुक्रवार को सामाजिक सरोकार की मिसाल देखने को मिली। नवलगढ़ निवासी एवं मुंबई प्रवासी भामाशाह गोपी कृष्ण महावीर प्रसाद धरनी धरका की ओर से विद्यालय की छात्राओं को विशेष भोजन के रूप में गरमागरम जलेबी व पकौड़ी परोसी गई। स्वादिष्ट भोजन पाकर छात्राओं के चेहरों पर खुशी झलक उठी।

इस अवसर पर उमेश कुमार जोशी, मुरली मनोहर चौबदार एवं रामावतार सबलानिया भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम में विद्यालय की प्रधानाध्यापिका विमल कुमारी मुंड सहित सीमा कुमारी, संतोष सांखनीया, सुनीता खीचड़, संतोष जाखड़, कुमोद मोकावत, सुभीता कुमारी, अभिभावक एवं अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।

इस मौके पर उमेश कुमार जोशी ने कहा कि भविष्य में संस्था के हित में उनके योग्य कोई भी कार्य हो तो वे सदैव सहयोग के लिए तत्पर रहेंगे। वहीं संस्था प्रधान विमल कुमारी मुंड ने भामाशाह गोपी कृष्ण महावीर प्रसाद धरनी धरका, उमेश कुमार जोशी, रामावतार सबलानिया एवं मुरली मनोहर चौबदार का आभार व्यक्त करते हुए इस पहल को प्रेरणादायक बताया।

Related Articles