[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

जसरापुर में सूअर का आतंक: लगातार हमलों से ग्रामीण दहशत में, दो महिलाओं पर हमला, एक की हालत गंभीर, झुंझुनूं रेफर


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
खेतड़ीझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

जसरापुर में सूअर का आतंक: लगातार हमलों से ग्रामीण दहशत में, दो महिलाओं पर हमला, एक की हालत गंभीर, झुंझुनूं रेफर

जसरापुर में सूअर का आतंक: लगातार हमलों से ग्रामीण दहशत में, दो महिलाओं पर हमला, एक की हालत गंभीर, झुंझुनूं रेफर

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : विजेन्द्र शर्मा

खेतड़ी : उपखंड क्षेत्र के जसरापुर गांव में इन दिनों सूअर का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है। बीते दो दिनों में हुई दो अलग-अलग घटनाओं से गांव में भय और दहशत का माहौल बन गया है। सूअर के हमलों में दो महिलाएं घायल हुई हैं, जिनमें से एक महिला की हालत गंभीर होने पर उसे झुंझुनूं रेफर किया गया है, जहां उसका इलाज जारी है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार शुक्रवार को सुमन देवी पत्नी जगदीश सैनी अपनी पुत्री ज्योति को परीक्षा दिलवाने के लिए खेतड़ी जा रही थीं। जैसे ही वे सुबह 6 बजकर 20 मिनट पर जसरापुर के मुख्य बस स्टैंड के पास पहुंचीं, पीछे से तेज गति से दौड़ते हुए आए सूअर ने सुमन देवी एव उसकी बेटी ज्योति पर हमला कर दिया।

हमले के दौरान सुमन देवी सड़क पर गिर गईं और सूअर ने उनके पैर पर दो जगह काट लिया।चाय की दुकान पर मौजूद सरपंच पतिनिधि झंडू राम गुर्जर, आनंद टेलर सहित अन्य ग्रामीण दौड़कर मौके पर पहुंचे और किसी तरह सूअर को भगाया। इसके बाद जगदीश सैनी को फोन पर सूचना दी ओर परिजन मोके पर पहुचे ओर उन्हें निजी वाहन से बीडीके अस्पताल झुंझुनूं ले गए, जहां उपचार के बाद शाम को उन्हें छुट्टी दे दी गई।

दूसरी घटना गुरुवार शाम की है। ग्रामीण रघुवीर योगी ने बताया कि उनकी चाची द्रोपती देवी पत्नी किशोरी लाल योगी बाड़े से घर लौट रही थीं, तभी पीछे से तेज गति से दौड़ते हुए सूअर ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर से वह जमीन पर गिर गईं और शोर मचाने लगीं। आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और बड़ी मुश्किल से उन्हें सूअर के चंगुल से छुड़ाया। गिरने से उनके दाहिने हाथ और दाहिने पैर में गंभीर चोटें आईं।

ग्रामीणों ने तुरंत प्रकाश ठेकेदार को सूचना दी और घायल महिला को निजी वाहन से खेतड़ी उप जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर होने पर उन्हें बीडीके अस्पताल झुंझुनूं रेफर किया गया। जांच में उनके दाहिने हाथ और पैर में फ्रैक्चर पाया गया। ऑपरेशन कर हाथ और पैर में रॉड डाली गई तथा करीब 20 टांके आए हैं। फिलहाल उनका इलाज बीडीके अस्पताल झुंझुनूं में जारी है।लगातार हो रही घटनाओं से जसरापुर के ग्रामीणों में भारी दहशत है। ग्रामीणों ने प्रशासन से सूअर की समस्या से जल्द निजात दिलाने की मांग की है, ताकि भविष्य में किसी बड़े हादसे को रोका जा सके।

Related Articles