खेतड़ी में बड़ा हादसा टला: राजोता में विद्युत विभाग की अनदेखी, पुलिस चौकी के पास जर्जर विद्युत पोल सड़क पर गिरा
खेतड़ी में बड़ा हादसा टला: राजोता में विद्युत विभाग की अनदेखी, पुलिस चौकी के पास जर्जर विद्युत पोल सड़क पर गिरा
जनमानस शेखावाटी संवाददाता : विजेन्द्र शर्मा
खेतड़ी : राजोता में पुलिस चौकी के पास शुक्रवार दोपहर करीब 1 बजे सड़क किनारे खड़ा एक जर्जर विद्युत पोल अचानक सड़क पर गिर गया। गनीमत रही कि उस समय सड़क से कोई वाहन नहीं गुजर रहा था, जिससे बड़ा हादसा टल गया। यह मार्ग स्कूलों, महाविद्यालय और पंचायत समिति से जुड़ा होने के कारण यहां दिनभर विद्यार्थियों और आमजन की आवाजाही बनी रहती है।
पूर्व सरपंच जगदीश गुर्जर ने बताया कि सड़क किनारे खड़े इस जर्जर पोल की शिकायत कई बार विद्युत विभाग को की गई थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। विभागीय लापरवाही के चलते शुक्रवार को पोल गिर गया। उन्होंने कहा कि यदि उस समय कोई वाहन या राहगीर वहां होता तो जान-माल की बड़ी हानि हो सकती थी।
घटना के समय वहां से गुजर रहे दिनेश कुमार गुर्जर ने बताया कि पोल अचानक गिरा, सौभाग्य से किसी को कोई नुकसान नहीं हुआ। वहीं भागीरथ गुर्जर ने इसे पीडब्ल्यूडी और विद्युत विभाग दोनों की लापरवाही बताया। उनका कहना है कि सड़क के सहारे खड़े कई पोल जर्जर अवस्था में हैं, जिनसे कभी भी दुर्घटना हो सकती है, लेकिन संबंधित विभाग इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं।
देश
विदेश
प्रदेश
संपादकीय
वीडियो
आर्टिकल
व्यंजन
स्वास्थ्य
बॉलीवुड
G.K
खेल
बिजनेस
गैजेट्स
पर्यटन
राजनीति
मौसम
ऑटो-वर्ल्ड
करियर/शिक्षा
लाइफस्टाइल
धर्म/ज्योतिष
सरकारी योजना
फेक न्यूज एक्सपोज़
मनोरंजन
क्राइम
चुनाव
ट्रेंडिंग
Covid-19






Total views : 2002186


