[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

फतेहपुर वन विभाग टीम को सम्मानित किया गया:15 दिनों में दो लेपर्ड का सफल रेस्क्यू करने के लिए मिला सम्मान


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़फतेहपुरराजस्थानराज्यसीकर

फतेहपुर वन विभाग टीम को सम्मानित किया गया:15 दिनों में दो लेपर्ड का सफल रेस्क्यू करने के लिए मिला सम्मान

फतेहपुर वन विभाग टीम को सम्मानित किया गया:15 दिनों में दो लेपर्ड का सफल रेस्क्यू करने के लिए मिला सम्मान

फतेहपुर : फतेहपुर वन विभाग की टीम को गुरुवार शाम सम्मानित किया गया। टीम को यह सम्मान पिछले 15 दिनों में कस्बे से दो लेपर्ड को सफलतापूर्वक पकड़ने के लिए दिया गया। ऑक्सीजन इको क्लब फाउंडेशन ने इस कार्यक्रम का आयोजन किया।

ऑक्सीजन इको क्लब फाउंडेशन के सचिव एडवोकेट भरत शर्मा ने बताया- पिछले कई दिनों से फतेहपुर और चूरू में पैंथर के आतंक से लोग परेशान थे। फतेहपुर वन विभाग की टीम ने 13 तारीख को एक पैंथर का रेस्क्यू किया था। इस अभियान में फतेहपुर वन विभाग की महत्वपूर्ण भूमिका रही, जिसके लिए फाउंडेशन परिवार की ओर से वन अधिकारी नरेंद्र सिंह राठौड़ और दयाल सिंह सहित पूरी टीम का माल्यार्पण कर सम्मान किया गया।

इस अवसर पर फाउंडेशन अध्यक्ष पर्यावरण प्रेमी योगेश शर्मा और सरपंच प्रतिनिधि राकेश पटवारी भी उपस्थित थे, जिन्होंने वन विभाग की टीम को सम्मानित किया। फतेहपुर वन अधिकारी नरेंद्र सिंह राठौड़ ने बताया कि टीम ने फतेहपुर शेखावाटी में जहां भी खतरे की आशंका दिखी, वहां तुरंत पहुंचकर लोगों को सतर्क किया।

उन्होंने कहा कि दिन-रात जागकर टीम फतेहपुर के लोगों की सहायता करने में सफल रही।राठौड़ ने विशेष रूप से अपने साथी दयाल सिंह, राजू नाथ और आकिल हुसैन का उल्लेख किया, जिन्होंने तीन दिनों तक करीब 70 किलोमीटर पैदल चलकर पैंथर को ढूंढने में सफलता प्राप्त की।गौरतलब है कि कुछ ही दिन पहले लक्ष्मणगढ़ के सनवाली में भी एक पैंथर का रेस्क्यू किया गया था, जिसमें फतेहपुर वन विभाग का महत्वपूर्ण योगदान रहा था।

इस प्रकार, फतेहपुर वन विभाग ने 15 दिनों में दूसरी बार अपनी बहादुरी और कार्यनिष्ठा का परिचय दिया है।इन रेस्क्यू अभियानों में फतेहपुर वन विभाग के फॉरेस्ट कर्मचारी दयाल सिंह, सुरेश कुमार और लक्ष्मणगढ़ वन विभाग से श्रीमती दुर्गा हुड्डा का महत्वपूर्ण योगदान रहा।सम्मान समारोह में टीम के सदस्य रमाकांत, भरत शर्मा, विनय सारस्वत, सुरेंद्र डायल, मनोज, संदीप गोदारा, सत्यवान, मुकेश स्वामी, जीवन सिंह बिरड़ा, संदीप भड़िया, रघुनाथ पारीक, वन कर्मचारी आकील हुसैन, कपिल कुमार, अजीत सिंह शेखावत और मुमताज सहित अनेक लोग मौजूद रहे।

Related Articles