सरदारशहर क्षेत्र में बदहाल सड़कों से बढ़ा हादसों का खतरा:50 किलोमीटर से ज्यादा मार्ग जर्जर, प्रशासन पर अनदेखी का आरोप
सरदारशहर क्षेत्र में बदहाल सड़कों से बढ़ा हादसों का खतरा:50 किलोमीटर से ज्यादा मार्ग जर्जर, प्रशासन पर अनदेखी का आरोप
सरदारशहर : सरदारशहर तहसील के ग्रामीण क्षेत्रों में कई सड़कें जर्जर हालत में हैं, जिससे वाहन चालकों और आम जनता को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। लोगों का आरोप है कि इन बदहाल सड़कों के कारण आए दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं, लेकिन सार्वजनिक निर्माण विभाग (PWD) की ओर से अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है।
कई किलोमीटर तक सड़कें टूटी
प्रभावित मार्गों में दुलरासर से रूपलीसर और पाबूसर तक लगभग 15 किलोमीटर, मालकसर फांटा से लूणासर, राजासर पंवरान और भोजासर छोटा तक 15 किलोमीटर, बीकमसरा से रामसीसर, पूनूसर व बायला तक 10 किलोमीटर, तथा उदासर बीदावतान से सारसर, देराजसर राणासर बीकान तक लगभग 17 किलोमीटर सड़कें गंभीर रूप से क्षतिग्रस्त हैं। इन मार्गों पर गहरे गड्ढे और टूटी सतह वाहनों के आवागमन को बाधित कर रही है।
स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने इस समस्या को कई बार उठाया है। बोघेरा सरपंच जैसाराम मेघवाल, राजासर सरपंच भंवरलाल पांडर, मालकसर सरपंच मामराज मेघवाल और बायला सरपंच बृजलाल ढाका ने पंचायत समिति की साधारण सभाओं और ब्लॉक स्तरीय जनसुनवाई में लगातार शिकायतें दर्ज कराई हैं।
इस संबंध में पीडब्लूडी विभाग के अधिशासी अभियंता (एक्सईएन) राजेंद्र कुमार सैनी ने बताया कि संबंधित सड़कों के लिए बजट स्वीकृत हो चुका है। उन्होंने आश्वासन दिया कि जल्द ही मरम्मत कार्य शुरू करवा दिया जाएगा, जिससे भविष्य में यह समस्या नहीं रहेगी।
पीडब्लूडी को लिखा पत्र
दूसरी ओर, पूर्व मंत्री राजकुमार रिणवा ने भी सार्वजनिक निर्माण विभाग के मंत्री को पत्र लिखकर क्षेत्र की क्षतिग्रस्त सड़कों की जल्द मरम्मत कराने की मांग की है। ग्रामीणों को उम्मीद है कि विभाग अब शीघ्र कार्रवाई कर उन्हें राहत प्रदान करेगा।
देश
विदेश
प्रदेश
संपादकीय
वीडियो
आर्टिकल
व्यंजन
स्वास्थ्य
बॉलीवुड
G.K
खेल
बिजनेस
गैजेट्स
पर्यटन
राजनीति
मौसम
ऑटो-वर्ल्ड
करियर/शिक्षा
लाइफस्टाइल
धर्म/ज्योतिष
सरकारी योजना
फेक न्यूज एक्सपोज़
मनोरंजन
क्राइम
चुनाव
ट्रेंडिंग
Covid-19





Total views : 2000492


