[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

सुजानगढ़ में मकर संक्रांति पर प्लास्टिक मांझे से 15 घायल:बाइक सवार लोग सबसे ज्यादा चपेट में आए, 10 साल के बच्चे का पैर कटा


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चूरूटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

सुजानगढ़ में मकर संक्रांति पर प्लास्टिक मांझे से 15 घायल:बाइक सवार लोग सबसे ज्यादा चपेट में आए, 10 साल के बच्चे का पैर कटा

सुजानगढ़ में मकर संक्रांति पर प्लास्टिक मांझे से 15 घायल:बाइक सवार लोग सबसे ज्यादा चपेट में आए, 10 साल के बच्चे का पैर कटा

सुजानगढ़ : मकर संक्रांति के मौके पर पतंगबाजी के दौरान प्लास्टिक और चाइनीज मांझे के इस्तेमाल से शहर में 15 से अधिक लोग घायल हो गए। इनमें कई लोग बाइक से जाते समय मांझे की चपेट में आए, जिससे उन्हें गंभीर चोटें आईं। नलिया बास निवासी 30 वर्षीय विकास पुत्र झूमरमल माली बाइक से जा रहे थे, तभी चाइनीज मांझे से उनका गला कट गया। गंभीर हालत में उन्हें राजकीय बगड़िया अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उनके गले में 10 टांके लगाए।

बच्चों सहित कई लोग घायल

वार्ड नंबर 18 निवासी 10 वर्षीय तैयब पुत्र साजिद के पैर में मांझे से कट लग गया, जिसमें तीन टांके आए। डूंगर रोड निवासी 35 वर्षीय भवानी शंकर पुत्र प्रकाश माली भी पतंगबाजी के दौरान घायल हो गए।

मांझा जलाते समय झुलसा किशोर

लुहारा निवासी 12 वर्षीय संदीप पुत्र कैलाश स्वामी चाइनीज मांझा जलाते समय झुलस गया। उसके मुंह, हाथ, पैर और पेट पर चोटें आईं। इसके अलावा 12 वर्षीय ओमप्रकाश पुत्र देवाराम, 70 वर्षीय रामचंद्र पुत्र चुनाराम प्रजापत और 25 वर्षीय इंसाफ पुत्र सलीम खान भी मांझे की चपेट में आकर घायल हुए। मकर संक्रांति के दिन घायलों को राजकीय बगड़िया अस्पताल पहुंचाने और इलाज में मदद करने में टीम हारे का सहारा के संयोजक श्याम स्वर्णकार ने सहयोग किया।

Related Articles