[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

गोपाल रत्न सुरेंद्र अवाना का सम्मान


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़राजस्थानराज्यसीकर

गोपाल रत्न सुरेंद्र अवाना का सम्मान

भैराना के फार्म में गोभक्तों ने गुड़ खिलाकर किया अभिनंदन, एकीकृत कृषि के बने प्रेरणास्रोत

जनमानस शेखावाटी सवंददाता : नैना शेखावत

भैराना/बिचुन : ग्राम भैराना ग्राम पंचायत बिचुन स्थित डेरी फार्म में बुधवार 14 जनवरी 2026 को गोपाल रत्न सुरेंद्र अवाना का भव्य सम्मान समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर सैकड़ों गोभक्तों ने गोसेवा करते हुए गायों को गुड़ खिलाया। कार्यक्रम में गिरी नस्ल की 450 गायों का सफलतापूर्वक संचालन करने वाले डेरी फार्म संचालक सुरेंद्र अवाना को साफा पहनाकर व फूलमालाएं अर्पित कर सम्मानित किया गया।

गोभक्तों का नेतृत्व कर रहे विक्रम सिंह शेखावत ने बताया कि सुरेंद्र अवाना ने करीब 10 वर्ष पूर्व राष्ट्रीय स्तर पर गाय पालन एवं नस्ल सुधार का कार्य प्रारंभ किया, जो आज देशभर के किसानों के लिए प्रेरणादायक बन चुका है। उन्होंने ऑर्गेनिक एवं नेचुरल फार्मिंग, वर्षा जल संरक्षण की लगभग 4 करोड़ लीटर क्षमता, वृक्षारोपण, गायों के लिए चारा उत्पादन, मछली पालन व बतख पालन जैसे कार्यों के माध्यम से एकीकृत कृषि प्रणाली का जीवंत उदाहरण प्रस्तुत किया है।

डॉ. मिलन प्रताप सिंह शेखावत ने बताया कि सुरेंद्र अवाना को भारत सरकार व राजस्थान सरकार से अब तक दर्जनों पुरस्कार प्राप्त हो चुके हैं। उनके कार्यों पर विभिन्न शोध संस्थान अध्ययन कर रहे हैं। साथ ही उनके फार्म पर शीघ्र ही नेचुरोपैथी व आयुर्वेदिक पद्धतियों से आमजन को स्वास्थ्य लाभ देने की योजना भी शुरू की जाएगी।

वरिष्ठ नागरिक लादूराम सेन ने कहा कि सुरेंद्र अवाना जैसे गोपालक एवं कृषि विशेषज्ञ द्वारा बड़, पीपल, नीम, खेजड़ी, खैर, बैर, शहतूत, बेलपत्र, सहजन, अंजीर, हरसिंघार, अमरूद, आम, जामुन सहित अनेक औषधीय व परंपरागत वृक्षों का रोपण कर पर्यावरण संरक्षण का अनुकरणीय कार्य किया जा रहा है। ऐसे कर्मयोगी का सम्मान कर हम सभी स्वयं को गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं।

समारोह में बड़ी संख्या में गोभक्त, किसान व ग्रामीण मौजूद रहे।

Related Articles